ग्रामीण गैस वितरक गोतरा का कारनामा:उज्जवला योजना का कनेक्शन होने के बाद भी वर्षों से भटक रहा हितग्राही,नहीं मिला गैस सिलेंडर किट

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ग्रामीण गैस वितरक गोतरा का कारनामा:उज्जवला योजना का कनेक्शन होने के बाद भी वर्षों से भटक रहा हितग्राही,नहीं मिला गैस सिलेंडर किट


ग्रामीण गैस वितरक गोतर का कारनामा:उज्जवला योजना का कनेक्शन होने के बाद भी वर्षों से भटक रही हितग्राही,नहीं मिला गैस सिलेंडर किट


सीधी।
  मामला जिला मुख्यालय सीधी से 45  किलोमीटर दूर कुसमी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम गोतरा का है जहां ग्रामीण गैस वितरक गोतरा द्वारा जालसाजी करते हुए
 सुधा तिवारी पति शैलेन्द्र तिवारी निवासी धनसेर जनपद मझौली के नाम से उज्जवला योजना के तहत गैस अलाट कर दिया गया किंतु आज दिनांक तक हितग्राही को गैस नहीं प्रदान किया गया। आपको बताते चलें कि
 सुधा तिवारी द्वारा उज्ज्वला गैस कनेक्शन हेतु 2018-19 में इंडियन गैस एजेंसी गोतरा में आवेदन किया गया था। जिसमे सुधा तिवारी के नाम गैस कनेक्शन अलाट भी कर दिया गया। जिसका कंजूमर नंबर 70 8370 3149 है। किंतु  ग्रामीण गैस वितरक गोतरा द्वारा हितग्राही को  भ्रमित करते हुए किसी अन्य व्यक्ति को गैस प्रदान कर दिया गया।
जब इस विषय में पूरी सच्चाई हितग्राही को पता चली तो उसने ग्रामीण गैस वितरक गोतरा से बात कर अपना उज्जवला योजना के तहत प्रदान गैस प्राप्त करने हेतु प्रयास किया जाने लगा। प्रारंभ में गैस वितरक के द्वारा हितग्राही को गैस दे देने की बात कहकर टालमटोल करते हुए एक वर्ष से अधिक समय व्यतीत कर दिया गया। किन्तु जब Hpcl हेल्पलाइन नंबर से पूछने पर पता चला कि अब तक 12 बार रिफिल बुक कराया जा चुका है। जिस पर हितग्राही सुधा तिवारी द्वारा ग्रामीण गैस वितरक गोतरा का विरोध किया जाने लगा। जिस पर गैस वितरक द्वारा हितग्राही के साथ अभद्र व्यवहार किया गया।
संबंधित मामले में हितग्राही द्वारा सीएम हेल्पलाइन181, कुसमी एसडीएम एवं कुसमी थाना में लिखित शिकायत पत्र देकर उचित जांच कर शीघ्र से शीघ्र हितग्राही को गैस प्रदान कराए जाने के साथ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है जिससे किसी अन्य हितग्राही के साथ ऐसी जालसाजी न किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ