बारात लेकर जा रहे वाहनों को पुलिस ने रोका, दूल्हा पहुंच गया अस्पताल, बारातियों में मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश में भी हर तरफ कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते राज्य में कई जगह लॉकडाउन का दौर चल रहा है. शादी जैसे कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगी हुई है. ऐसा ही एक मामला धार से भी सामने आया है. जहां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे और तमाम बारातियों को कोरोना के बीच शादी करने का खामियाजा भुगतना पड़ा.
दरअसल, मध्य प्रदेश में कई जगह शादियों पर रोक लगी हुई है. धार में भी यही हालात हैं. ऐसे में, पुलिस ने बारात लेकर जा रहे दो वाहनों को रास्ते में रोक लिया.
पुलिस ने दूल्हे का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया. टेस्ट में दूल्हे और उसके ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. दूल्हे और ड्राइवर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही पूरे बारातियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने दूल्हे और उसके ड्राइवर को अस्पताल भेज दिया.
वहीं दूल्हे के साथ आए बारातियों को एक घर में क्वारंटीन किया गया. कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने दूल्हा, उसके परिजनों और बारातियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया- ‘क्योंकि धार में शादी कार्यक्रम और अन्य इवेंट्स पर बैन लगा है, ऐसे में हमने बारात ले जा रहे दो वाहनों को रोका. सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें दूल्हा और उसका ड्राइवर पॉजिटिव पाया गया है.’
0 टिप्पणियाँ