सीधी:जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक से दहशत का माहौल, रोकथाम हेतु युद्ध स्तर पर की जाए व्यवस्था- रुद्र प्रताप सिंह बाबा
सीधी।
सीधी जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक से चिंता व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से इस बीमारी पर तत्काल रोक लगाने के लिए युद्ध स्तर पर आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि कोरोना महामारी की भयावह मार से अभी जिले वासी उबर भी नहीं पाए हैं कि अब ब्लैक फंगस नाम की इस नई बीमारी ने जिले वासियों को भय एवं चिंता में डाल दिया हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले सप्ताह रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र की एक महिला की मृत्यु भी मेडिकल कॉलेज रीवा में ब्लैक फंगस की वजह से हो चुकी है और गत दिवस सीधी जिला चिकित्सालय में भी एक ब्लैक फंगस का केस सामने आ चुका है।ब्लैक फंगस नामक इस आपदा से समय रहते जिले वासियों के को बचाना परम आवश्यक हो गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ब्लैक फंगस से निपटने के लिए आवश्यक दवाई इंजेक्शन ऑपरेशन एवं मरीजों को भर्ती करने के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने का आग्रह करते हुए कहां है कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते इस नई महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए जाते तो आने वाले समय में इस महामारी के व्यापक रूप से फैलने प्रबल संभावना बन जाएगी और इसके घातक दुष्परिणामों से जिले वासियों को बचाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से वैसे भी स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है।मरीजों को ऑक्सीजन इंजेक्शन एवं अस्पताल में बेड की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बेमौसम बारिश के वजह से भी अनेक प्रकार की मच्छर जनित जानलेवा बीमारियां भी पनप रही है। ऐसी विषम परिस्थिति में ब्लैक फंगस नामक नई महामारी की एंट्री एक नई मुसीबत की ओर संकेत कर रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में ब्लैक फंगस नामक नई बीमारी की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे गंभीरता से लेने का आग्रह करते हुए कहा है कि ब्लैक फंगस नामक नई महामारी की रोकथाम एवं बचाव के लिए जरूरी इंजेक्शन दवाइयां एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कराई जाए ताकि इस महामारी से जिले को सुरक्षित रखा जाए सके।
0 टिप्पणियाँ