युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा: बोली चालान काटा तो सबको देख लूंगी
बिहार में इन दिनों कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते प्रदेश में 10 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड का है, जहां बुधवार की रात को स्कूटी सवार युवती ने ट्रैफिक पुलिस के सामने खूब हंगामा किया। दरअसल, स्कूटी सवार युवती बिना हेलमेट लगाए बोरिंग रोड चौराहा पर पकड़ी गई थी।
ट्रैफिक पुलिस ने जब देर रात निकलने की वजह पूछी और पास दिखाने को कहा तो उसने शासन-प्रशासन को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया।
फिर इस दौरान जब बिना हेलमेट उसका चालान करने की बात कही तो युवती पुलिस पर ही भड़क गई। युवती ने पहले तो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहा कि चालान काटा तो सबको देख लूंगी। फिर थोड़ी देर बाद कहा कि अपने सीनियर अधिकारियों को बुलाएं तभी वह चालान कटवाएगी।
इसके बाद पूरे मामले की जानकारी ट्रैफिक पुलिस ने एसके पुरी थाना को दी। सूचना मिलने के बाद थोड़ी ही देर में एसके पुरी थाना की पेट्रोलिंग टीम महिला दारोगा के साथ मौके पर पहुंच गई। हालांकि युवती का गुस्सा तब भी जारी रहा और सरकार को बुरा-भला कहती रही। इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद मीडियाकर्मियों पर भी युवती भड़क गई। युवती इस दौरान बिहार सरकार को लॉकडाउन लगाने के लिए कोसती रही।
उसका कहना था कि सरकार ने ऐसा कदम उठाने के पहले उन गरीबों के बारे में नहीं सोचा, जो रोज कमाते-खाते हैं। रिक्शा वाले, ठेले वाले, सबकी रोजी चली गई है। यह लोग भूखे हैं। इन्हें ही खाना खिलाने के लिए वह रोड पर निकलती है, तो पुलिस वाले पकड़ लेते हैं। सरकार खुद इनके लिए भोजन का प्रबंध क्यों नहीं करती।
उसने कहा कि पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान मैंने इन लोगों को खुद से भोजन कराया था। वीडियो बना रहे मीडिया कर्मियों से कहा कि आप मेरा वीडियो क्यों बना रहे हैं। जाकर मुख्यमंत्री और नेताओं के घरों का वीडियो बनाइए। युवती का यह हंगामा करीब दस मिनट तक जारी रहा। इस बीच महिला दारोगा और महिला मीडिया कर्मियों के आने के बाद युवती थोड़ी शांत हुई, तब उसने बाहर निकलने की असली वजह बताई।
0 टिप्पणियाँ