मध्यप्रदेश:नियम का उल्लंघन करना पड़ा महंगा: दूल्हे एवं उसके परिजन थाने में बितानी पड़ी रात,बिना दुल्हन के लौटी बारात

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश:नियम का उल्लंघन करना पड़ा महंगा: दूल्हे एवं उसके परिजन थाने में बितानी पड़ी रात,बिना दुल्हन के लौटी बारात



नियम का उल्लंघन करना पड़ा महंगा: दूल्हे एवं उसके परिजन थाने में बितानी पड़ी रात,बिना दुल्हन के लौटी बारात


  एक दूल्हे और उसके परिजनों को लापरवाही के चलते शादी की रात थाने में बितानी पड़ी. इतना ही नहीं बारात बिना दुल्हन के लौटी. दरअसल कोरोना कर्फ्यू के चलते जिले में शादी समारोह का आयोजन करने पर रोक है. जिसके चलते पुलिस ने शादी रुकवा दी.

ये मामला मध्यप्रदेश के आगर मालवा के गाँव लसूड़िया केलवा का है जहाँ
रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात जिले के गांव लसुल्डीया केलवा में शादी का आयोजन हो रहा था. इस बीच नलखेड़ा पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना पाते ही पुलिस शादी स्थल पर पहुंच गई. उस दौरान वहां शादी की रस्में चल रहीं थी. कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवाई. इसके बाद पुलिस कचनारिया गांव निवासी दूल्हे मनोहर और उसके पिता शंकरलाल सेन के साथ ही दुल्हन के पिता तोलाराम सेन को भी थाने लेकर आई.

इसके बाद दूल्हे और लड़का-लड़की के परिजनों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया


जिसके चलते दूल्हे को सात फेरे लेने की बजाय पूरी रात थाने में गुजारनी पड़ी. वहीं बारात को भी दुल्हन को लिए बगैर बैरंग लौटना पड़ा.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते आगर मालवा जिले में कोरोना कर्फ्यू 15 मई तक लगा हुआ है. इस दौरान शादी समारोह पर भी पूरी तरह से रोक है. इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में कुछ लोग अभी भी समारोह आयोजित कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इस शादी को रोक दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ