मुख्यमंत्री से गुहार लगाने वाले युवक की प्रेमिका की है आज शादी, बोला ," अगर मैं बेरोजगार न होता तो मेरी गर्लफ्रैंड दूर न होती"
बिहार में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने 25 मई तक पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू रहने का ऐलान किया था. लॉकडाउन के साथ सीमित लोगों के साथ शादी आयोजित करने की इजाजत थी. सीएम के इस ऐलान के बाद उनको ट्वीट कर एक शख्स ने ऐसी मांग रखी की हर कोई हैरान रह गया. उसने सीएम को ट्वीट करते हुए कहा कि अगर लॉकडाउन के साथ-साथ शादी पर भी रोक लगाई होती तो मेरी गर्लफ्रेंड की 19 तारीख को होने वाली शादी रुक जाती. अगर आप ऐसा करते हैं तो जीवन भर आभारी रहेंगे.
बता दें कि जिस युवक ने सीएम को ट्वीट किया था उसका नाम पंकज कुमार गुप्ता है और अब उसने दोबारा सीएम को ट्वीट किया है.
आपको बताते हैं कि इस बार उसने ट्वीट में क्या लिखा.- उसने ट्वीट करके कहा- नीतीश कुमार जी प्यार करने वालों के दुश्मन केवल दुनिया वाले ही नहीं होते बल्कि ये प्यार का असली दुश्मन तो सरकारी नौकरी है. उसने लिखा कि अगर आज मेरे पास एक सरकारी नौकरी होती तो मेरी गर्लफ्रेंड मेरे पास होती, अगर मैं बेरोजगार नहीं होता को वह मुझसे दूर नहीं होती. 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड गई.
आपको बता दें कि पंकज कुमार का यह दूसरा ट्वीट था इससे पहले के ट्वीट में उसने सीएम से कहा था कि नीतीश कुमार जी मेरी गर्लफ्रेंड मेरी नहीं हो सकी. हम ग्रेजुएट हैं लेकिन हमारे पास सरकारी नौकरी नहीं और हम बेरोजगार हैं. मेरी गर्लफ्रेंड के पिता को एक सरकारी जॉब वाला लड़का चाहिए. बस इसी वजह से मैं रिजेक्ट कर दिया गया और अब उसकी शादी 19 मई को है. उसने लिखा कि प्लीज आप कुछ ऐसा कीजिए कि राज्य में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे और सरकारी नौकरी की वजह से उसकी प्रेमिका उससे दूर न हो.
लड़की का आया रिप्लाई
बता दें कि पंकज के इस ट्वीट पर एक नव्या लड़की का रिप्लाई आया था और अब लोग उसे ही पंकज की प्रेमिका मान रहे हैं. नव्या ने रिप्लाई में लिखा था कि पंकज हम तुमको कितना बोले थे कि जॉब के लिए दूसरे राज्य चले जाओ. यहां नीतीश कुमार नौकरी नहीं दे रहे और दूसरी तरफ बीजेपी वाले प्रेम करने वालों को एक नहीं होने दे रहे. हम दोनों लोगों की ही हाय लगेगी नीतीश को पंकज. तुम हमेशा खुश रहना और अपना ध्यान रखना. आश्चर्य की बात यह है कि इस ट्वीट के रिप्लाई में खुद पंकज ने पूछा था कि बहन आप हो कौन..??
0 टिप्पणियाँ