जुमलों की आंधी से बनी मोदी सरकार 7 साल में ही मानव त्रासदी के सुनामी बन गई- प्रदीप सिंह दीपू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जुमलों की आंधी से बनी मोदी सरकार 7 साल में ही मानव त्रासदी के सुनामी बन गई- प्रदीप सिंह दीपू



जुमलों की आंधी से बनी मोदी सरकार 7 साल में ही मानव त्रासदी के सुनामी बन गई- प्रदीप सिंह दीपू



 सीधी।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के सात साल के कार्यकाल को कांग्रेस पार्टी ने विपदा आपदा एवं त्रासदी के सात साल करार दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि 2014 में जुमलो की आंधी से देश की सत्ता में आई मोदी सरकार 7 साल में ही मानव त्रासदी की भीषण सुनामी में तब्दील हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार के सात वर्ष देश एवं देश की जनता के लिए बहुत भारी साबित हुए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीति एवं नियति से लिए गए फैसलों की वजह से देश के विकास की गाड़ी 2014 से ही रिवर्स गियर पर चलने लगी थी जो नवंबर 2016 में नोटबंदी जैसे मूर्खतापूर्ण निर्णय से देश की तरक्की का पहिया जाम होने लगा और जनता की मुसीबतों का सिलसिला शुरू हो गया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार के 7 साल के कुशासन की बहुत बड़ी कीमत देश को चुकानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि चौपट सरकार, बेरोजगारी अपरंपार, कमरतोड़ महंगाई की मार, लगातार गरीब की जिंदगी बर्बाद, किसानों पर सत्ता का प्रहार,अर्थव्यवस्था का बंटाधार यही तो मोदी सरकार की सात साल की उपलब्धि है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आपदा में अवसर तलाशने वाली भाजपा सरकार के लिए देश एवं देश की जनता की तबाही बर्बादी एवं आपदा ही वरदान है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के बाद भी मोदी सरकार आपदा के अवसर पर देश के नागरिकों को दुनिया का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बेचकर अपना झोला भर रही है। इसी मई के माह में मोदी सरकार द्वारा आपदा के अवसर पर जब पूरे देश में लाक डाउन था लोगों की आमदनी के सारे रास्ते बंद है। लोग अपने घरों में कैद हैं। ऐसे  आपत्ति काल में भाजपा सरकार ने 1 महीने में 19 बार डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की मुनाफाखोरी के चलते आज महंगाई पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। खाद्य तेल का दाम दोगुना हो गया। सरसों का तेल  180 रुपए हो गया। रसोई गैस की कीमत आसमान छूने लगी लेकिन राहत के नाम पर मोदी सरकार जनता को सिर्फ झूठ, जुमला ,भाषण एवं मन की बात से राहत पहुंचा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के इन 7 सालों में लोकतंत्र की गरिमा ,संवैधानिक संस्थाएं शासन की मर्यादाएं, प्रधानमंत्री की संवेदनाएं, इंसानियत ,मानवता, अपनी आत्मनिर्भरता एवं वैश्विक सम्मान सहित बहुत कुछ खोया है। देश को मिला सिर्फ नफरत और बंटवारा, झूठ की नोटबंदी और गलत जीएसटी, फरेब और जुमला, कमरतोड़ महंगाई, टूटते रोजगार और व्यापार,दलित एवं महिला सुरक्षा पर आघात बेरोजगारी के डराने वाले आंकड़े ,ध्वस्त शिक्षा एवं स्वास्थ्य की व्यवस्था, टूटती देश की अर्थव्यवस्था ,देश एवं देशवासियों की घटती कमाई यही तो है मोदी सरकार की 7 साल की उपलब्धि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ