70 सवारियों से भरी स्लीपर कोच पलटी, मची चीखपुकार,यातायात अलर्ट जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

70 सवारियों से भरी स्लीपर कोच पलटी, मची चीखपुकार,यातायात अलर्ट जारी




70 सवारियों से भरी स्लीपर कोच पलटी, मची चीखपुकार,यातायात अलर्ट जारी



  आज शाम हुई बारिश में बड़ी दुर्घटना हो है दिल्ली से कानपुर जा रही तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस नोएडा में स्लिप होकर पलट गई. इस घटना में बस में सवार कई लोग घायल हो गए.

पुलिस के मुताबिक रविवार शाम को दिल्ली से सवारियों को भरकर स्लीपर कोच बस रायबरेली जा रही थी. दिल्ली-यूपी में लॉकडाउन की वजह से काफी लोग बस में सवार होकर कानपुर में अपने घर लौट रहे थे.

उसी दौरान फिल्म सिटी एरिया पार करके ड्राइवर ने बस की स्पीड तेज कर दी. सड़क पर आगे जा रहे एक वाहन को ओवरटेक करने करने के चक्कर में ड्राइवर ने बस को दूसरी ओर से निकालना चाहा, तभी सड़क गीली होने की वजह से बस फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास तेज आवाज के साथ पलट  गई.

यातायात अलर्ट

नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेस-वे, फ़िल्म सिटी फ्लाईओवर के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

जिसमे घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
यातायात पुलिसकर्मी यातायात को सामान्य बनाने में लगे हैं।
यातायात हेल्पलाइन न0- 9971009001


बस पलटने ही उसमें बैठे 70 यात्री एक-दूसरे से टकरा गए और उनका सामान भी गिर पड़ा. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया.

नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक्सिडेंट होने की वजह से नोएडा से ग्रेनो जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया. बाद में ट्रैफिक पुलिस ने दो हैवी क्रेन बुलाकर बस को सीधा करवाकर सड़क किनारे खड़ा करवाया. उसके बाद कहीं जाकर सड़क पर ट्रैफिक सुचारू हो पाया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ