ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: आरोपी बॉलवुड फोटोग्राफर सहित 7 लोग गिरफ्तार, 11 लड़कियों को चंगुल से छुड़ाया
महाराष्ट्र सहित देश के अनेक भागों में लॉकडाउन शुरू है. लेकिन आसामाजिक तत्व किसी ना किसी तरह से क्राइम करने का टाइम, स्पेस और चांस निकाल ही लेते हैं. लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए बॉलीवुड फोटोग्राफर नासिर खान ने एक अनोखे तरीके से सेकस रैकेट का धंधा शुरू किया था.
फ़र्जी नाम से सेक्स रैकेट
बदनामी से बचने के लिए आरोपी नासिर खान ने यह सेक्स रैकेट फ़र्जी नाम से शुरू किया था. नासिर खान ने इस धंधे के लिए अपना नाम करण ठाकुर रखा था. यह पूरा धंधा वह करण ठाकुर के नाम से ही चला रहा था. नासिर बॉलीवुड में फोटोग्राफर था लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसका काम बंद था. ऐसे में उसने सेक्स रैकेट का शॉर्टकट तरीका अपनाया. इस ऑनलाइन सेक्स रैकेट को चलाने के लिए नासिर खान ने ऑनलाइन सिस्टम से अपनी पूरी एक टीम तैयार कर ली थी.
लॉकडाउन की वजह से आम नागरिकों को घर में ही रहना पड़ रहा है. बेहद ज़रूरी होने पर ही प्रशासन और पुलिस की अनुमति लेकर घर से बाहर निकला जा सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरोपी नासिर खान ने एक नए तरीके से ऑनलाइन सेक्स का धंधा शुरू किया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सिस्टम में कस्टमर और लड़की एक-दूसरे से ऑनलाइन तरीके से संपर्क करके 'परफॉर्म' किया करते थे.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट के लिए अपनी एक टीम तैयार की थी, www.massagerepublic.com, www.adultfriendfinder.com, www.eurogrillsescort.com जैसी वेबसाइट्स पर लड़कियों के फोटो और मोबाइल नंबर अपलोड किए जाते थे. अगर कोई संपर्क करता था तो सब कुछ फिक्स होने के बाद पैसे ऑनलाइन ही लिए जाते थे.
11 लड़कियों को छुड़ाया गया
इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट पर कार्रवाई की थी. मुख्य आरोपी की टीम के 6 सदस्यों को अरेस्ट किया गया था और करीब 11 पीड़िताओं को इस धंधे से बाहर निकाला गया था. लेकिन इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी कर्नाटक भागने मे कामयाब हो गया था. उसके मुंबई आने की जानकारी जब क्राइम ब्रांच को मिली तो उसके मुताबिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को अंधेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
जिस वक्त मुख्य आरोपी नासिर खान को गिरफ्तार किया गया, उस वक्त उसके साथ तीन लड़कियां मौजूद थीं. उन्हें भी रेस्क्यू करवाया गया. इस तरह से ऑनलाइन सेक्स रैकेट के खिलाफ की गई कार्रवाई में मुख्य आरोपी सहित अब तक 7 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है और 11 पीड़ित लड़कियों को इस धंधे से छुड़ाया जा चुका है. इस प्रकरण में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच इसकी गहराई से तहकीकात करने में लगा हुआ है.
0 टिप्पणियाँ