कोरोना नियमों का उल्लंघन: एक ही छेत्र में हो रही थी 5 शादियां, एसडीए ने सभी घरों में
मध्य प्रदेश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कोरोना से बचने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करें लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं. ताजा मामला राज्य के उज्जैन जिले का है. यहां एक क्षेत्र में कोविड नियमों को दरकिनार करते हुए एक दो नहीं पांच पांच शादियां हो रही थीं.
गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते जिलाधिकारी द्वारा अगले आदेश तक शादी और ऐसे सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है जहां भारी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं.
पाबंदी के बावजूद जीवाजीगंज थाने क्षेत्र की श्रीकृष्णा कॉलोनी में चार शादियां जबकि अवंतीपुरा इलाके में एक शादी की तैयारियां जोरों से चल रही थीं. प्रशासन को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो एसडीएम ने घरों में छापा मारा और शादियों के कार्यक्रमों पर रोक लगा दी.
घरों में मारा गया छापा
जानकारी के अनुसार शादियों को रुकवाने के बाद आयोजकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम पूर्णिमा सिंघी ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि कोरोना पाबंदी के बावजूद दो इलाकों में शादियों की जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. इसके बाद हमने सभी घरों पर छापा मारा और कार्यक्रमों को कोरोना संक्रमण के चलते समय पर रुकवा दिया.
उन्होंने कहा कि जैसे ही छापा पड़ा तो सभी घरों के लोग अलग अलग तरह से बहाने बनाने लगे ताकि कार्रवाई से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि किसी ने कहा कि अभी तो सिर्फ पूजन हो रहा है शादी बाद में है., किसी ने कहा कि सिर्फ घर ले पांच लोग हैं इसलिए धर्मशाला बुक नहीं किया तो किसी ने बहाना बनाया, कि शादी तो कब की हो चुकी है. यह पहले की तैयारियां हैं. एसडीएम ने कहा कि सभी को सख्त चेतावनी दी गई है कि अगर प्रशासन का आदेश नहीं माना तो अब जेल जाना पड़ेगा.
0 टिप्पणियाँ