रेलवे ने 56 ट्रेनों को किया रद्द ,देखिये सभी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा है, ऐसे में भारतीय रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनों को आज से लेकर 16 मई तक कैंसिल कर दिया है। इस बारे में जानकारी भारतीय रेलवे ने अपनी वेबसाइट पर दी है। जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनें इस वक्त अगले आदेश तक कैंसिल कर दी गई हैं, जिसमें राजधानी, शताब्दी, दुरंतो समेत कई बड़ी ट्रेनें भी शामिल हैं। मालूम हो कि इससे पहले भारतीय रेलवे ने 23 शहरों में चलने वाली करीब 28 ट्रेनों को 30 जून तक के लिए रद्द करने का ऐलान किया था।
ट्रेनें 12 मई को कैंसिल हुई हैं
ट्रेन संख्या 09234 जयपुर - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल कैंसिल
ट्रेन नंबर 09055 वलसाड - जोधपुर स्पेशल कैंसिल
ट्रेन संख्या 09332 इंदौर - कोचुवेली स्पेशल कैंसिल
ट्रेन संख्या 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा - अहमदाबाद स्पेशल कैंसिल
ट्रेन संख्या 09219 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल कैंसिल
ट्रेन संख्या 02908 हापा - मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल कैंसिल
ट्रेन संख्या 09056 जोधपुर - वलसाड स्पेशल कैंसिल
13 मई से ये ट्रेनें हुई कैंसिल
ट्रेन संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस - भगत - की - कोठी स्पेशल कैंसिल
ट्रेन संख्या 09423 महोत्सव स्पेशल तिरुनेलवेली से गांधीधाम कैंसिल
ट्रेन संख्या 09262 पोरबंदर - कोचुवेली स्पेशल कैंसिल
14 मई से ये ट्रेनें कैंसिल
ट्रेन संख्या 02907 मडगांव - हापा सुपरफास्ट स्पेशल कैंसिल
ट्रेन नंबर 09044 भगत - की - कोठी - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल कैंसिल
ट्रेन संख्या 09331 कोचुवेली - इंदौर स्पेशल कैंसिल
16 मई से ये ट्रेन कैंसिल
ट्रेन संख्या 09261 कोचुवेली - पोरबंदर स्पेशल कैंसिल किया गया।
30 जून तक नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी स्पेशल
नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल
नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल
नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल
नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी स्पेशल
नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी स्पेशल
दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी स्पेशल
नई दिल्ली-उना जनशताब्दी स्पेशल
निजामुद्दीन-पुणे दुरंतो स्पेशल
सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल
निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी स्पेशल
दिल्ली-बिलासपुर राजधानी स्पेशल
दिल्ली-कटरा वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस
0 टिप्पणियाँ