राजधानी में बने 43 नए कंटेनमेंट जोन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजधानी में बने 43 नए कंटेनमेंट जोन



राजधानी में बने 43 नए कंटेनमेंट जोन

 
सुधांशु द्विवेदी, भोपाल। 
भोपाल में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे वैसे कंटेनमेंट एरिया की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन ने अब 43 नए कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए हैं। वहीं इससे पहले बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्रों को स्केल डाउन कर दिया है। बता दें कि 27 मार्च को 20 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए थे। 15 अप्रैल को कोलार के पांच वार्ड के 57 क्षेत्रों को मिलाकर प्रदेश का सबसे बड़ा कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया था। अब पिछले सभी कंटेनमेंट क्षेत्रों को खत्म कर नए 43 कंटेनमेंट क्षेत्र बनाए गए हैं। इन क्षेत्रों में किल कोरोना की टीम सहित स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं हो पाएगी। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य होगा। कंटेनमेंट एरिया को पेरीमीटर कंट्रोल किया जाएगा, जिसके अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के लिए सीएमएचओ द्वारा विशेष रेपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट का गठन किया जाएगा, जो प्राप्त दिशा-निर्देश के आधार पर काम करेगी। उक्त क्षेत्र के एक्जिट पाइंट पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सतत स्क्रीनिंग की जायेगी।
वार्ड वार फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, एपीक सेंटर से प्रति टीम आसपास के घरों का भ्रमण कर जानकारी लेते हुये निर्धारित प्रोफार्मा में रिपोर्ट आइडीएसपी नोडल आफिसर को अनिवार्यत: उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा। आरोग्य सेतु एवं सार्थक एप का शत प्रतिशत प्रयोग कराना है। समस्त कोविड-19 संक्रमण के पॉजिटिव केस के परिजन, निकट संपर्क को होम क्वारंटीन कराना अति-आवश्यक है, जिससे संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोका जा सके। नगर निगम के जोनल अधिकारी द्वारा क्षेत्र का सैनिटाइजेशन किया जाना सुनिश्चित होगा। समस्त कार्यकर्ता पीपीई प्रोटोकोल का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ