प्रदेश में अगले 4 दिन तक गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
भोपाल।
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बने सिस्टम के कारण मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। भोपाल समेत प्रदेश भर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग के वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बना सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश से गुजर रहा है। इसी कारण अगले चार दिनों तक बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना बन रही है। दिन में बादल छाने के साथ ही शाम को हवाओं के साथ पानी गिर सकता है। हालांकि मई में इस तरह की स्थिति बनती है। इसी कारण बीते चौबीस घंटों में ग्वालियर समेत कई इलाकों में बारिश हुई।
वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी क्षोभ मंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए पूर्व देशांतर के सहारे उत्तर अक्षांश के उत्तर में अभी भी स्थित है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ पूर्व देशांतर के सहारे उत्तर अक्षांश के उत्तर में समुद्र तल ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए सक्रिय है। दक्षिणी पाकिस्तान, बिहार और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के आसपास चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं, जिनसे होकर पूर्वी मध्य प्रदेश तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसी कारण मौसम में बदलाव हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ