मंगाया था 396 रुपए का माउथ वास, अमेजन एप्स ने भेज दिया 13 हाजर रुपए का मोबाइल फोन,जानिए फिर क्या हुआ
संक्रमण रोकने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन के सख्त नियम लागू कर दिए गए है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का सहारा ले रहे हैं। लेकिन, मुंबई में एक युवक के लिए ऑनलाइन शॉपिंग उस वक्त बेहद अटपटी साबित हुई, जब उसे माउथवॉश के बदले में रेडमी नोट 10 मोबाइल फोन की डिलीवरी हो गई।
जानिए पूरा मामला
मुंबई के रहने वाले लोकेश डागा ने बीते 10 मई को अमेजन ऐप के जरिए कॉलगेट माउथवॉश की चार बोतलें ऑर्डर की थीं और बिल के तौर पर 396 रुपए का भुगतान किया। दो दिन बाद जब ऑर्डर की डिलीवरी हुई तो लोकेश डागा चौंक गए। दरअसल, लोकेश को जो डिलीवरी पैकेट मिला, उसे खोलने पर अंदर माउथवॉश के बजाय रेडमी नोट 10 मोबाइल फोन निकला, जिसकी कीमत करीब 13 हजार रुपए है।
कंपनी से कहा- वापस ले जाओ
हालांकि, लोकेश डागा ने मोबाइल अपने पास रखने के बजाय कंपनी में शिकायत करना उचित समझा। लोकेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर अमेजन और फोन निर्माता कंपनी को टैग करते हुए इस मामले की शिकायत की। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा, 'हेलो अमेजन, मैंने आपके ऐप के जरिए कॉलगेट माउथवॉश ऑर्डर किया था, लेकिन मुझे उसके बजाय रेडमी नोट 10 मोबाइल फोन डिलीवर हुआ। आपने माउथवॉश को उन उत्पादों की लिस्ट में शामिल किया हुआ है, जो वापस नहीं किए जा सकते, इसलिए मैं इस ऑर्डर को रिटर्न कर पाने में भी असमर्थ हूं।'
लोकेश डागा ने अपने ट्वीट में ऑर्डर की डिटेल और स्मार्टफोन की तस्वीर भी अपलोड की है। साथ ही लोकेश ने बताया कि डिलीवरी पैकेट के ऊपर नाम उनका लिखा है, लेकिन इसके साथ जो बिल उन्हें मिला है, वो किसी और के नाम पर है। ट्वीट करने के अलावा लोकेश ने अमेजन को मेल के जरिए भी मामले की जानकारी दी है और कहा है कि स्मार्टफोन को उसके सही मालिक के पास पहुंचा दिया जाए।
0 टिप्पणियाँ