3 साल पहले फरार हुई थी 3 बच्चों की मां, पति के घर के सामने झोपड़ी बनाकर डाली डेरा, की गई मारपीट
एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है एक तीन बच्चों की माँ प्रेमी के साथ 3 साल पहले फरार हो गई थी जब इस लॉक डाउन में नोकरी चली गई थी वह गाँव आ गई और पति के घर के सामने झोपड़ी बनाकर रहने लगी, जिससे देख पति भड़क गया और उसे प्रेमी के घर छोड़ने चल दिया, वहां पति सभी के साथ मारपीट भी की।
जौनपुर के मीरगंज में प्रेमी के साथ फरार तीन बच्चों की मां तीन साल बाद वापस लौटी तो ससुराल के सामने ही झोपड़ी बनाकर रहने लगी। इससे भड़के पति ने महिला और उसके प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। प्रेमी का भाई, मां समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं। मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन बच्चों की मां गांव के ही एक युवक के साथ तीन वर्ष पहले फरार हो गई थी। दोनों अहमदाबाद में रह रहे थे। कोरोना के कारण रोजगार ठप हुआ तो महिला अपने प्रेमी के साथ गांव लौट आई। प्रेमी के परिवारवालों ने उसे अपनाने से इंकार किया तो वह पति के घर के ठीक सामने झोपड़ी लगाकर रहने लगी।
पत्नी को अपनी आंखों के सामने रहता देख भड़के पति ने उसे प्रेमी के घर जाने को कहा। रविवार को वह जबरन उसे प्रेमी के घर पहुंचाने ले गए तो वहां विवाद हो गया। मारपीट में महिला, उसका प्रेमी, प्रेमी की मां, भाई समेत पांच लोग जख्मी हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
इसमें प्रेमी समेत दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि महिला का पहला पति उसे अपने घर के ठीक सामने रहते देख नहीं पा रहा था। इसे लेकर ही मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर शांति भंग में चालान किया गया है।
0 टिप्पणियाँ