संयुक्त किसान मोर्चा पूरे देश में 26 मई को मनाएगा काला दिवस- उमेश तिवारी
सीधी।
टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ने बताया है की दिल्ली सहित पूरे देश मे किसान आंदोलन चल रहा है, यह किसान आंदोलन तीन काले कृषि कानून एवं एम एस पी खरीदी गारंटी कानून की मांगों को लेकर है। 26 मई को इस आंदोलन के छः माह पूरे होने जा रहे है। यह किसान आंदोलन दुनियां के इतिहास मे ऐतिहासिक हो चुका है। इस आंदोलन मे हमारे चार सौ से अधिक किसान साथि शहीद हो चुके है, परंतु केन्द्र की तानाशाही अंहकारी सरकार किसान आंदोलन का दमन करना चाहती है। केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। सयुंक्त किसान मोर्चा ने निर्णय लिया है की 26 मई के दिन पूरे देश के किसान काला दिवस के रूप मे मनाएंगे।
उमेश तिवारी ने सीधी जिले के किसानों से अनुरोध किया है कि सयुंक्त किसान मोर्चा के निर्णय अनुरूप 26 मई के विरोध को निम्न तरीके से करें:-
1 किसान बाजू या माथे पर काली पट्टी बंधे।
2 किसान भाई अपने घरो वाहन पर काले झंडे लगाये।
3 गावँ तहसील पर केन्द्र सरकार का पुतला दहन करे।
4 गाँव की चौपाल पर एकत्रित होकर केन्द्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करे।
5 व्हाट्सएप फेसबुक पर कालाझंडे की डी पी लगाये।
सभी कार्यक्रम मे कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किसान भाई विरोध आंदोलन करें।
कार्यक्रम की वीडियो, व्यक्तिगत वीडियो, फोटो को व्हाट्सएप, फैसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम सहित सोशल नेटवर्क पर शेयर करे ।
उमेश तिवारी ने कहा कि लड़ेंगे....... जीतेंगे। हमे विश्वास है हम होंगे कामयाब।
0 टिप्पणियाँ