सीधी जिले की शेष बची देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों का ई-टेण्डर 25 मई तक
जिला आबकारी अधिकारी जगन्नाथ किराड़े ने बताया कि आगामी अवधि माह 01 जून 2021 से 31 मार्च 2022 के 10 माह के लिए जिले की देशी विदेशी मदिरा एकल समूहों का निष्पादन राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रारंभ हैं। नवीनीकरण द्वारा जिले के 07 समूहों का 26 करोड़ 17 लाख से अधिक का ठेका सम्पादित हो चुका है। आगामी दिनांक 21 मई 2021 से 25 मई तक ई-टेण्डर द्वारा नवीनीकरण से शेष बचे 05 एकल समूहों जिसमें 10 देशी 05 विदेशी मदिरा दुकानों का 37 करोड़ 31 लाख से अधिक रूपये का निष्पादन होना शेष है, जिसमें इच्छुक ई-टेण्डरदाता टेण्डर डाल सकते है।
ठेका निष्पादन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, सदस्य पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के.शुक्ला तथा सचिव जिला आबकारी अधिकारी जगन्नाथ किराड़े द्वारा ठेका निष्पादन वर्ष 2021-22 हेतु नवीनीकरण की कार्यवाही की गई है। ठेके से संबंधित समस्त जानकारी जिला आबकारी कार्यालय सीधी या वेबसाइट उचजमदकतेण्हवअण्पद पर से प्राप्त की जा सकती है। ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादित की जाने वाली मदिरा दुकानें एकल समूह के संबंध में आवश्यक जानकारी तथा प्रभावशील शर्ते एवं नियम संबंधित जानकारी जिला आबकारी कार्यालय सीधी से किसी भी दिन अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
जिला आबकारी अधिकारी श्री किराड़े ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए जिले में ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन 21 मई से 25 मई 2021 को दोपहर 1 बजे तक आनलाईन टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड एवं ई-टेण्डर आफर सबमिट किया जा सकता है। 25 मई 2021 को अपरान्ह 2 बजे टेण्डर खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। जिला समिति टेण्डर की प्रक्रिया को सम्पादित करेगी।
0 टिप्पणियाँ