इंडिया न्यूज24 की खबर का असर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी दिए जांच ,कार्यवाही के आदेश

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इंडिया न्यूज24 की खबर का असर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी दिए जांच ,कार्यवाही के आदेश




इंडिया न्यूज24 की खबर का असर,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी दिए जांच ,कार्यवाही के आदेश



29 अप्रेल को प्रकाशित की गई थी खबर।

रवि शुक्ला, मझौली।
 जनपद पंचायत क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जारी भ्रष्टाचार व पंचायत अमला द्वारा संक्रमण की रोकथाम में बर्ती जा रही लापरवाही की मिल रही शिकायत के आधार पर इंडिया न्यूज24 टीम द्वारा कई ग्राम पंचायतों का जायजा लिया जाकर 29 अप्रैल 2021 को प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशन किया गया था जिस को संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली को  पत्र लेख कर प्रकाशित खबरों के बिंदुवार की सूक्ष्मता से जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कार्यालय को अवगत कराने को कहा गया है। बता दें कि इस समय जबकि क्षेत्र के गरीब जनता को मजदूरी के लाले पड़े हैं पंचायत कर्मियों द्वारा पंचायत पंचायत के काम पहुंच वाले  पंचायती ठेकेदारों के हवाले कर भ्रष्टाचार की राशि के हिस्से की कमाई से होटल और रेस्टोरेंट में बैठे मलाई छानते देखे जाते हैं या की भ्रष्टाचार की कमाई से बने अलीशान एसी युक्त मकानों में आराम फरमाते रहते हैं । तथा पंचायती ठेकेदारों द्वारा मनरेगा के अधिकांश काम मशीनों द्वारा एवं अन्य योजना के निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन करा कर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों को मालामाल करते हुए खुद मालामाल हो रहे हैं। यहां तक की संक्रमण की रोकथाम में भी पंचायती अमला द्वारा काफी लापरवाही बरती जा रही है जिसका वास्तविक मामला पोड़ी ग्राम पंचायत के बड़का डोल में निर्माण कराई जा रही पुलिया में देखने को मिला जहाँ पर कार्यरत लेबर बिना मास्क के काम पर लगे थे जहां पर कोई भी पंचायती अमला मौजूद नहीं था। कवरेज के दौरान पंचायतों में जारी भ्रष्टाचार एवं पंचायती अमला द्वारा वर्ती जा रही संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही को लेकर वास्तविकता के आधार पर इंडिया न्यूज24 
29 अप्रैल को लगी थी खबर

  खबर का प्रकाशन किया जाकर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा कार्यालय के  आदेश क्रमांक 31 /स्टेनो/जि.प./2021 दिनांक 3 मई2021 के साथ समाचार पत्र में  प्रकाशित खबर  का कतरन  संलग्न  कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली को पत्र लेख किया जाकर सूक्ष्मता के साथ जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जानकारी मांगी गई है अब देखना होगा जबकि जारी भ्रष्टाचार एवं बरती जा रही लापरवाही की वीडियो फोटो पूर्व में ही जिम्मेदार अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए जवाब मांगा गया था किंतु किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया है अब जिला सीईओ के आदेश पर क्या कुछ कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ