भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बताई अहम जानकारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बताई अहम जानकारी



भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बताई अहम जानकारी



नई दिल्ली।

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 2000 रुपए के नोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल 26 मई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपए को नोट को लेकर साफ कर दिया है कि अब सर्कुलेशन में 2000 रुपए के नोट की नई सप्लाई नहीं होगी. साल 2016 में नोटबंदी के बाद लांच हुए इस नोट को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. चूकिं यह नोट अब धीरे धीरे सर्कुलेशन में कम होने लगे हैं. वहीं आरबीआई ने पहले भी 2000 रुपए के नोट को लेकर कहा था कि ये नोट अब नए नहीं आएंगे जो सर्कुलेशन में पहले से ही हैं वही बाजार में चलते रहेंगे.

आरबीआई ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा है कि पिछले साल की तरह वित्त वर्ष 2020-21 में 2,000 रुपए के नए नोटों की कोई सप्लाई नहीं हुई है.

रिजर्व बैंक ने पिछली बार 2018-19 में 467 लाख 2000 रुपए के नोटों की सप्लाई की थी. इस तरह अभी चलने में कुल 2000 और 500 रुपए के नोटों की हिस्सेदारी 87.5 फीसदी है.


जानिए कैसे घटता गया सर्कुलेशन

सरकारी आंकडों के मुताबिक 30 मार्च, 2018 तक सर्कुलेशन में 3 अरब 36 करोड़ 20 लाख नोट थे. जबकि 26 फरवरी, 2021 तक सर्कुलेशन में केवल 2 करोड़ 49 करोड़ 90 लाख 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे. वहीं 2019-20 और 2020-21 के दौरान 2000 रुपये के बैंक नोट के लिए छपाई से संबंधित कोई आदेश सरकार की ओर से जारी नहीं किया गया. इसका मतलब 2019-20 के बाद से इन नोटों की छपाई बंद है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ