बच्चों के लिए खुशखबरी: 2 साल से 18 साल तक के बच्चो को जल्द मिलेगा कोरोना का टीका, ट्रायल के लिए मिली मंजूरी
नई दिल्लीः
कोनोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. बच्चों को बचाने के लिए जल्द ही कोरोना वैक्सीन की ट्रायल की शुरुआत होगी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है. इस ट्रायल में देश भर में 2 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाने के लिए DGCI ने भारत बायोटेक को ट्रायल की मंजूरी दी है.
भारत बायोटेक अब 525 स्वस्थ स्वयंसेवकों पर यह ट्रायल करेगा. बच्चों को 28 दिनों के अंदर दोनों डोज लागाए जाएंगे.
दरअसल, विशेषज्ञ समिति ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए क्लीनिकल ट्रायल की सिफारिश की थी. जानकारी के मुताबिक यह ट्रायल दिल्ली और पटना के एम्स में किया जाएगा. इसके अलावा नागपुर स्थित मेडिट्रिना चिकित्सा विज्ञान संस्थान समेत कई अन्य जगहों पर भी ट्रायल होगा.
- बच्चों की वुैक्सीन के ट्रायल को डीजीसीआई की मंजूरी
- 2-18 साल के बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल होगा
- भारत बायोटेक बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल करेगी
- 525 स्वास्थ्य वॉलंटियर पर वैक्सीन का ट्रायल होगा
बच्चों के टीके की वर्ल्ड रिपोर्ट-
- अमेरिका में बच्चों का टीकाकरण जल्द शुरू होगी.
- अमेरिका ने फाइजर के टीके पर मुहर लगाई है.
- कनाडा ने भी बच्चों के टीके को दी हरी झंडी
- कनाडा में 12-15 साल के बीच के बच्चों को लेगागा टीका
- कनाडा में भी फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी
0 टिप्पणियाँ