सीधी:मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 नियंत्रण उपायों की समीक्षा की,कोरोना कर्फ्यू को लेकर कही बड़ी बात
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा एनआईसी केन्द्र से संभाग के सतना, सीधी एवं सिंगरौली जिलों में कोविड-19 नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित जिलों के कलेक्टर से कोरोना संक्रमण नियंत्रण की जानकारी ली तथा क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर सुझाव प्राप्त किये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीधी, सतना व सिंगरौली जिला अस्पतालों सहित ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ आईसीयू बेड बढ़ाने की कार्ययोजना बनायें ताकि आपदा के समय में कोरोना संक्रमितों को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में ही उपचार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि ब्लाक तथा ग्रामीण क्षेत्रों की क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी को सक्रिय करते हुए कोरोना संक्रमण की चौन को तोड़ने का कार्य प्राथमिकता से हो। गांववासी स्वतरू ही कोरोना कर्फ्यू का पालन करायें ताकि इस महामारी से जल्दी निजात मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विन्ध्य अंचल के रहवासी पूरी दृढ़ता से कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग देंगे तभी हम मई माह में ही 5 प्रतिशत से कम पॉजटिविटी रेट में आ पायेंगे व कोरोना को हटाने में सफल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संभाग के जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार हुआ है तथा पॉजटिविटी रेट कम हुआ है। जरूरत इस बात की है कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से जनता के सहयोग से पालन हो। किल कोरोना अभियान के तहत गांवों के घर-घर में सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों की पहचान कर उन्हें प्राथमिक उपचार की दवाई की किट दी जाय। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की उचित देखभाल व स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ली जाय। उन्होंने टीकाकरण कार्य में गति लाने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने जिलों में शिशु आईसीयू स्थापित करने की बात कही ताकि बच्चों के संक्रमण का इलाज बेहतर ढंग से हो सके।
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीधी के जिला अस्पताल में 10 अतिरिक्त आईसीयू बेड, सतना में 20 आईसीयू बेड तथा सिंगरौली में प्रथम चरण में 30 सहित कुल 50 अतिरिक्त आईसीयू बेड स्थापित करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश संबंधित कलेक्टर्स को दिये। उन्होंने जिलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेड की स्थिति तथा कोविड केयर सेंटर के विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। श्री चौहान ने अपेक्षा की कि सभी जनप्रतिनिधि व क्राइसेस कमेटी के सदस्य पूरी सक्रियता से कोरोना संक्रमण की चौन तोड़ने व संक्रमितों को समय पर इलाज दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना कर्फ्यू का पालन किया जा रहा है। हर गांव में ग्रामवासियों ने स्वतः प्रेरणा से नाकेबंदी की है। विधायक श्री शुक्ल ने 300 अतिरिक्त ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदाय करने का सुझाव दिया। साथ ही जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की संख्या में वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है।
विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। यहाँ का स्टॉफ विशेषकर नर्सिंग स्टॉफ पूरी निष्ठा के साथ संक्रमित व्यक्तियों की सेवा में लगा है। उन्होंने सीधी जिला अस्पताल में आईसीयू के 20 अतिरिक्त बेड बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता के विषय मे भी अवगत कराया है।
सीधी जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से पॉजटिविटी दर व किल कोरोना अभियान की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि जिले में पॉजटिविटी दर घटकर 17 प्रतिशत पर आ गयी है। एक्टिव केस एक हजार 659 हैं जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार 220 तथा शहरी क्षेत्रों में 439 हैं। शहरी क्षेत्रों में कोरोना नियंत्रण में है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कमी आ रही है। जिले में रेड जोन ग्रामों की संख्या 86 से घटकर 31 तथा ऑरेंज जोन के ग्रामों की संख्या 101 से घटकर 28 हो गई है। 89 ग्राम कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हो गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि किल कोरोना 3 अभियान के दौरान 1151 दलों द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। अभी तक एक लाख 32 हजार परिवारों के सर्वे का कार्य किया जा चुका है, जिसमे 7 हजार 7 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण संदिग्ध पाया गया है सभी को दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। जांच में 132 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में 10 आईसीयू बेड, 113 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं। कोविड केयर सेंटर में भी 337 बिस्तर उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आश्वस्त किया कि शासन स्तर से कोरोना इलाज के लिए सभी संसाधन प्राथमिकता उपलब्ध कराये जायेंगे। सभी के सहयोग से कोरोना को हटाकर हम सब सामान्य ढंग से जीवन जीने लगेंगे।
सीधी जिले के एनआईसी कक्ष से अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीईओ जिला पंचायत आर के शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले, सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मिश्रा, गणमान्य नागरिक इन्द्रशरण सिंह चौहान, पुष्पराज सिंह, गुरूदत्तशरण शुक्ल, सुरेश सिंह सहित जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यगण तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से संभाग के सभी जिलों के विकासखण्ड स्तरीय तथा ग्राम पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन दल इससे जुड़े रहे।
0 टिप्पणियाँ