वैक्सिनेशन को लेकर 18+ युवक- युवतियों में दिख रहा उत्साह
शहडोल ।
इन दिनों 18 प्लस के युवक युवतियों को वैक्सीन लगाई जा रही है और इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है। जो नवयुवक व नवयुवतियां हैं वे तो वैक्सीन लगवाने जाते समय इस बात का भी विशेष खयाल रख रहे हैं कि उनको किस तरह के डिजाइन वाले कपड़े पहनना है और मास्क भी उन कपड़ों से मिलता जुलता हो। कुल मिलाकर उत्साह व उमंग कोरोना की इन विषम परिस्थितियों में भी बना हुआ है। जहां विदेशों में लोग इस बात की चिंता कर रहे हैं कि आने वाले समय में उनकी जान बचेगी या नहीं तो वहीं भारत के युवा अपनी कोरोना के बाद की प्लानिंग में जुटे हुए हैं। जो युवतियां और 18 प्लस की महिलाएं वैक्सीन लगवाने जा रही हैं वे स्लीवलैस कुर्ती, टॉप और शूट को पहनना ही पसंद कर रही हैं ताकि जब वैक्सीन लगे तो उनको परेशानी न हो। शशिप्रभा गौतम गृहिणी का कहना है कि हमें जब वैक्सीन लगवाने जाना था तो घर में कपड़ों की अलमारी खोली और स्लीवलैस कुर्ती को खोजना शुरू किया। बड़ी मुश्किल से कुर्ती मिली लेकिन जब इसको पहनकर गई तो वैक्सीन लगवाने में आराम मिला।
अंजलि मिश्रा पटवारी का कहना है कि पांच मई से जब वैक्सीन की शुरूआत हुई तभी से अपनी बारी आने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही स्लॉट बुक हुआ तो तत्काल जाकर वैक्सीन लगवाई है। मेरा फील्ड का काम है इसलिए वैक्सीन लगवाना जरूरी था।
आरती सनोरिया सहायक लोको पायलट का कहना है कि
मैंने पोर्टल पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। स्लॉट बुक करना है तैयारी पूरी कर ली है। मैं रेलवे में ड्राईवर हूं। इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि जल्दी ही मुझे वैक्सीन लगने वाली है। स्लीवलैस कुर्ती खरीदी है। नैंसी वैद्य यूथ सोशल वर्कर का कहना है कि सरकार ने जो फैसला लिया है वह बेहद अच्छा है। 18 प्लस के युवक युवतियों की संख्या अधिक है और अब हम लोग भी वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार समाज और शहर को सुरक्षित रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ