कोरोना कर्फ्यू: मध्यप्रदेश में पॉजीटिविटी रेट 18% से घटकर 11% हुई, इन जिलों में 31 मई तक लगा कोरोना कर्फ़्यू
भोपाल: देश में कोरोना कहर के बीच मध्यप्रदेश से हर दिन राहत की खबर सामने आ रही है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में राज्ये में कुल 7,571 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. एक महीने बाद नए केस में 8 हजार की कमी आई है. मरीजों की संख्या में लगातार आ रही कमी के कारण पॉजिटिविटी रेट 10 दिन में 18% से घटकर 11% पर आ गया है.
राज्य में शनिवार को कुल 7571 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 724279 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 72 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6913 हो गया है.
आज 11973 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
चार बड़े शहरों में आज मिले मरीज
इंदौर में 1548
भोपाल में 1241
ग्वालियर में 376
जबलपुर में 301
इन जिलों में 50 से कम मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 5 जिले दतिया, भिंड, मुरैना, अशोकनगर और गुना में 50-50 से भी कम केस दर्ज किए गए हैं.
इन जिलों में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
रायसेन, रीवा, सागर और विदिशा में 31 मई की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया गया
बैतूल, हरदा, सतना, खंडवा, छिंदवाड़ा और गुना में 24 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा
यह निर्णय इन जिलों की शनिवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया.
मुरैना में तेजी से घट रहे मरीज
मुरैना जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन के द्वारा किए गए प्रयास अब सफर नजर आने लगे हैं. पिछले 7 दिनों से कोरोना केसेस में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है. यही वजह है कि जिले में अब कोरोना संक्रमण का प्रतिशत 25.33 से घटकर 5.03 रह गया है. मुरैना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या जहां 2 मई को हर दिन 230 तक पहुंच गई थी, जो अब घटकर 50 के नीचे पहुंच गई है.
0 टिप्पणियाँ