लॉकडाउन:17 मई के बाद मध्यप्रदेश के इन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी राहत,जानिए जिलों के नाम, शादी समारोह में...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए कोरोना कर्फ्यू का पूरी तरह पालन करना आवश्यक है। लोगों को अभी शादीविवाह भूल जाना चाहिये। हम इस बारे में जून में सोचेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना संक्रमण की स्थिति पर प्रदेश की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण दर जहां पांच फीसद से कम होगी वहां कर्फ्यू हटाएंगे। उनके अनुसार 17 मई तक दर कम होने पर धीरे-धीरे कर्फ्यू हटाने की शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों काे संबाेधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की जड़ों पर अंतिम प्रहार करने का यही सही समय है।
सीएम ने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय मापदंडों से तय है कि अगर किसी स्थान की पॉजिटिविटी दर 5% से नीचे होती है तो कोरोना संक्रमण को उस स्थान पर नियंत्रित किया जा सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश में कोराना का पॉजिटिविटी रेट 27% तक है. पूरे राज्य में इसे 5% से नीचे आने में काफी वक्त लगेगा.
हालांकि सीएम ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन जिलों में पॉजिटिविटी दर 5% से ज्यादा है वहां 17 मई के बाद भी कोरोना कर्फ्यू नहीं खोला जाएगा. अगर पूरे प्रदेश के आकंड़ों की बात करें तो फिलहाल 4 जिले खंडवा, भिंड, बुरहानपुर और छिंदवाड़ा ही ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे है.
सख्ती से हो पालन:-
सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए उनसे अपील की है कि सभी प्रदेशवासी कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें.सीएम ने कहा बिना जनता के सहयोग के कोरोना से जंग जीतना मुमकिन नहीं. उन्होंने कहा अगर सभी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन करेंगें तो कोरोना की दर धीरे-धीरे घट जाएगी. वहीं सीएम ने प्रदेश में घटते कोरोना के मामलों को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना के नए मामले मिलने की संख्या प्रदेश में अब चार अंकों में आ गई है. कोरोना संक्रमण के मामले में देश के बड़े राज्यों में मध्यप्रदेश 15वें नंबर पर आ गया है.
सीएम ने जनता से कहा कि कोरोना खुद नहीं फैलता बल्कि हमारा व्यवहार इसे फैलाता है. यदि हम शादी, भीड़ वाले आयोजन और बड़े समारोह में गए तो कोरोना संक्रमण तेज गति से फैलता है. सीएम ने लोगों को संकेत देते हुए कहा है कि मई में शादी नहीं करें क्योंकि फिलहाल कोरोना अपने चरम पर है. जून में कोरोना संक्रमण नियंत्रित होने पर शादी आदि आयोजन छोटे स्तर पर किए जा सकते हैं.
बड़े शहरों में यह पॉजिटिविटी रेट
कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश के 4 बड़े शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. यहां पॉजिटिविटी रेट अब भी काफी ज्यादा है. इंदौर में 17% है भोपाल में 22% है. ग्वालियर में 23% है और जबलपुर में 18% है. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट सीधी में 27%, दतिया में 26%, रतलाम में 26%, और दमोह में 26% है
0 टिप्पणियाँ