15 दिन पहले हुई थी शादी, कोरोना ने ली पति की जान
कोरोना काल लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. रोजाना सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है.
हाइस्कूल में बतौर अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत युवक की शादी के 15 दिनों बाद कोरोना के चपेट में आकर मौत हो गई. नवविवाहिता के हाथों की महंदी भी नहीं छूटी थी और उसका सुहाग उजड़ गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.
मामला बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना के रुद्रपुर गांव का है।
बता दें कि कटेया थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव निवासी दुर्गेश पांडेय (30) की शादी पिछले 28 अप्रैल को पशिचम चंपारण के बगहा थाना के बनकटवा गांव में प्रियंका मिश्रा के साथ हुई थी.
मगर कोरोना संक्रमित होने के कारण दुर्गेश की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार 29 अप्रैल को दुल्हन को लेकर लौटने के बाद से ही दुर्गेश की तबीयत खराब थी. स्थानीय स्तर पर उसका इलाज कराया जा रहा था.
हालांकि, हालत में सुधार ना होता देख परिजनों ने 5 मई को उसे गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 15 मई को उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलने के बाद स्थानीय मुखिया मुन्ना पांडेय और परिजन गोरखपुर पहुंचे. परिजनों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहद दुर्गेश का अंतिम संस्कार गोरखपुर में ही कर दिया.
पत्नी का रो-रोकर हुई बुरा हाल
इधर, पति की मौत के बाद प्रियंका हाल बेहाल है. वो लगातार बेहोश होकर गिर जा रही है. होश में आने पर केवल यही कहती है कि अब जिंदगी कैसे चलेगी? इधर, दुर्गेश के कोरोना से मरने के बाद भी प्रशासन अलर्ट नहीं हुआ है. प्रशासनिक स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में मृतक के परिजनों का कहना है कि इलाके में जांच कैंप लगवा कर लोगों की जांच कराए, ताकि कोई और अगर संक्रमित हो तो उसका पता चल सके.
0 टिप्पणियाँ