शर्मसार:कार खरीदने के लिए मां बाप ने 1.50 लाख में 3 माह के बेटे को बेचा, फिर जानिए क्या हुआ
कार में चलने का शौक पूरा करने के लिए मां-बाप ने अपने तीन माह के बेटे को ही डेढ़ लाख में बेच दिया। इतना ही नहीं, उससे मिले पैसे से एक पुरानी कार खरीदकर घर भी लाए। जिसकी भनक लगने पर गांव के भी लोग सन्न हो गए। इसी बीच बच्चे की नानी को इसकी भनक लगी तो वो अपनी ही बेटी और दामाद को सजा दिलाने के लिए थाने पहुंची। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। यह हैरान करने वाली घटना कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौर गांव की है।
फोन से बात करने पर नानी को हुआ शक
कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौर गांव में रहने वाली महिला ने तीन माह पूर्व बेटे को जन्म दिया था।
गुरसहायगंज निवासी महिला की मां ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले फोन पर जब बेटी से नाती के बारे में पूछा तो उसने सही जवाब नहीं दिया। इसपर उसे संदेह हुआ तो गांव जाकर जानकारी की।
10 दिन पहले खरीदी थी कार
बेटी और दामाद से पूछा तो पता चला कि दोनों ने गुरसहायगंज के एक व्यापारी को अपने बेटे का सौदा डेढ़ लाख रुपए में कर दिया। नानी का आरोप है कि बेटी और दामाद ने तीन माह का बेटा सिर्फ इसलिए बेच दिया, क्योंकि उसे कार खरीदनी थी। दस दिन पहले उसने बेटे को बेचने से मिले रुपए से पुरानी कार भी खरीद ली थी। इस बात की भनक दोनों ने आठ दिन तक किसी को नहीं होने दी।
जान से मारने की दी धमकी
गांव आकर जब नानी को पूरी बात पता चली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत करने की बात कहते हुए बेटे को वापस लाने का दबाव बनाया। इसपर नाराज दामाद ने उसे व उनके पति को जान से मारने की धमकी दी।
नानी की शिकायत पर जांच कर रही पुलिस
बेटी और दामाद के धमकी देने के बाद भी बच्चे की नानी कोतवाली पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। साथ ही बेटी और दामाद पर नाती को बेच देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा है मामले की जांच की जा रही है, दोषी पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ