सीधी जिले में पात्र हितग्राहियों को होगा निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण,12 से 15 मई तक
सीधी।
अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि जिले में सार्वजनिक प्रणाली अंतर्गत नियमित उपभोक्ताओं को अप्रैल, मई एवं जून 2021 का एक मुश्त खाद्यान्न निःशुल्क वितरण किया जाना है। उसी के साथ पीएमजीकेएबाई खाद्यान्न 05 किलों प्रति सदस्य दो माह का एक मुश्त निःशुल्क वितरित किया जाना है जिसके लिए जिले में विशेष अभियान चलाकर 12, 13, 14, एवं 15 मई को पूर्व में पदस्थ नोडल अधिकारियों की उपस्थिति मे वितरण किया जावेगा।
जिला प्रशासन की ओर से सभी उचित मूल्य की दुकानें समय पर खुलने के लिए निर्देशित किया गया है तथा सभी नोडल एवं अन्य अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही सभी पात्र उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पात्रता अनुसार खाद्यान्न उचित मूल्य दुकानों से प्राप्त करें। सांसद, विधायक तथा गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं समस्त मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की गई है कि उक्त कार्यक्रम का प्रचार- प्रसार कराने में सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें।
0 टिप्पणियाँ