मध्यप्रदेश के इस जिले में खेत मे दवाई: झोलाछाप डॉक्टर बगीचे में खोल दिया अस्पताल, 10 गाँव के लोग पहुँचे इलाज कराने

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मध्यप्रदेश के इस जिले में खेत मे दवाई: झोलाछाप डॉक्टर बगीचे में खोल दिया अस्पताल, 10 गाँव के लोग पहुँचे इलाज कराने




मध्यप्रदेश के इस जिले में खेत मे दवाई: झोलाछाप डॉक्टर बगीचे में  खोल दिया अस्पताल, 10 गाँव के लोग पहुँचे इलाज कराने


प्रदेश में लगातार कोरोना की दूसरी लहर के चलते मरीजों की संख्या में बेकाबू बढ़ोत्तरी होती जा रही है। यहां तक कि हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि ग्रामीण इलाकों तक की स्वास्थ्य सेवाओं की व्यस्थाएं चरमरा गई हैं। जहां झोलाछाप डॉक्टर खेत-अस्पताल बनाकर खुले आसमान के नीचे पेड़ों पर बोतलें लटका कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इस विचलित कर देने वाले नजारे का वी़डियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे खेत-अस्पतालों में संतरे के एक बगीचे में दरी और कार्टन पर ही किस तरह से मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। यहां निजी डॉक्टर पेड़ पर लटकी हुई बोतलों से उनका उपचार कर रहे हैं।

ये खुले आसमान के नीचे चल रहे मौत के खेल का मामला राज्य के आगर मालवा जिले का है। जहां सुसनेर से पिडावा राजस्थान की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम धानियाखेड़ी से करीब आधा किलोमीटर दूर इस खेत-अस्पताल को देखा जा सकता है। वहीं सबसे चौकने वाली और शर्मनाक बात तो ये है कि यहां इलाज के लिए 10 गांव के मरीज इलाज करवाने आ रहे हैं।


 10 गांवों के लोग पहुंचे इलाज कराने:-


इसी जगह पर आसपास के करीब 10 गांवों के मरीज बडी संख्या में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे है. यहां इलाज करा रहे मरीजों को न तो कोरोना का खौफ है और न ही उनके लिए 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है.

झोलाछाप डॉक्टर हुआ फरार

जब इसकी भनक प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को लगी तो वह मौके पर पहुंची. सीएमएचओ आगर, एसडीएम व एसडीओपी सुसनेर सहित करीब 15 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर खेत मे पहुंचे. जहां पहले से खबर लग जाने पर निजी चिकित्सक मौके से फरार पाया गया. जांच टीम को खेत मे बड़ी मात्रा में खाली इंजेक्शन व बोतलें मिली, साथ ही कुछ इंजेक्शन व सामग्री को जलाकर नष्ट करने की कोशिश भी की गई है. मामले में सीएमएचओ ने फर्जी चिकित्सक पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ