कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क और सतर्कता जरूरी--सी ई ओ द्विवेदी
संतोष तिवारी।
कुसमी और मझौली जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने आम जनता से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है उन्होंहे कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सबसे बेहतर उपाय इसके प्रभाव में आने से स्वयं को बचाना है सी ई ओ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का कोविड वायरस पहले से अधिक खतरनाक है जो बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है उन्होंहे लोगों को अनावश्यक यहां वहां जाने से बचने तथा सार्वजनिक रूप से इकट्ठा होकर भीड़ जैसी स्तिथी नही बनाने की सलाह दी है मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी ने कुसमी मझौली वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करें अपने घरों में रहें मुँह में मास्क जरूर लगाएं ,हाथों को दिन में 3 से 4 बार सेनेटाइजर से धोते रहें कोरोना वायरस से खुद को और अपने परिजनों तथा आसपास के लोगों को भी बचाएं ।
ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा जागरूकता अभियान- -------
कोविड-19 से बचने और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी पूरे कुसमी, मझौली के ग्राम पंचायतों तक दीवाल लेखन ,ध्वनि विस्तारक यंत्र से गाँव गाँव तक मुनादी कराकर लोगों को जागरूक करा रहे हैं ऐसे में इसका असर भी वनांचल कुसमी जैसे गावो में देखने को मिल रहा है जहाँ लोग बेवजह बाहर घरों से नही निकल रहे हैं ऐसे में श्री द्विवेदी की मेहनत रंग ला रही है लोगो मे काफी जागरूकता आई है।
0 टिप्पणियाँ