उदित पटेल ने बढ़ाया मध्यप्रदेश का सम्मान, दिलाया कांस्य पदक
भोपाल ।
चण्डीगढ़ में आयोजित सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल ग्रीको रोमन स्टाईल कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट कुश्ती अकादमी के खिलाड़ी उदित पटेल ने मध्य प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया। उदित ने यह पदक जूनियर वर्ग की 60 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में प्रदर्शन करते हुए अर्जित किया। उदित ने कहा िक अगली बार इस स्पर्धा के िलए पहले से ज्यादा मेहनत करुंगा और स्वर्ण पदक जीतूंगा। कुश्ती अकादमी के खिलाड़ी उदित पटेल ने टीटी नगर स्टेडियम में संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन से भेंट की और उन्हें प्रतियोगिता में अर्जित उपलब्धि से अवगत कराया। श्री जैन ने उदित पटेल को जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने प्रतियोगिता में किए प्रदर्शन के संबंध में उदित से चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कुश्ती अकादमी के प्रशिक्षक सुमित सेहरावत भी मौजूद थे। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के सब-जूनियर एवं जूनियर वर्ग के 20 खिलाड़ियों ने भाग लिया, इनमें कुश्ती अकादमी के चार खिलाड़ी शामिल थे। कोच सहरावत ने कहा क हमारी अकादमी के खलािड़यों ने इस स्पर्धा में जोरदार प्रदर्शन िकया था।
0 टिप्पणियाँ