सीधी: एटीएम से छेड़खानी कर पैसा लूटने वाले आरोपी दर्जनों एटीएम कार्ड के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं तथा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: एटीएम से छेड़खानी कर पैसा लूटने वाले आरोपी दर्जनों एटीएम कार्ड के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं तथा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार



सीधी: एटीएम से छेड़खानी कर पैसा लूटने वाले आरोपी दर्जनों एटीएम कार्ड के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं तथा मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
   



न्यायालय पेश कर पहुंचाया जेल

सीधी।        
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देशन पर थाना प्रभारी कोतवाली हितेंद्र नाथ शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने अंतराज्यीय एटीएम फ्राड गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल किया है।

क्या था मामला 
          
बीते 7 अप्रैल को एटीएम सिक्योरिटी के कर्मचारी ने थाना कोतवाली में आवेदन प्रस्तुत किया कि अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया है एवं मामले का सीसीटीवी फुटेज भी प्रस्तुत किया। मामला गंभीर होने के कारण थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए मामला पंजीबद्ध कर उप निरीक्षक राकेश सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु रवाना किया। कोतवाली पुलिस की विशेष टीम ने सक्रियता से तकनीकी दक्षता का प्रयोग कर एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों की पता तलाश शुरू की एवं महज 02 घंटों में दो आरोपियों को जिनका नाम सलीमुद्दीन पिता घसीटा खान उम्र 35 वर्ष निवासी भरतपुर राजस्थान तथा साकिर हुसैन पिता कादिर बक्स उम्र 34 वर्ष निवासी नुह हरियाणा को गिरफ्तार कर उक्त आरोपियों के पास से दर्जनों एटीएम कार्ड इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं तथा मोटरसाइकिल जप्त कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ