कुसमी खण्ड प्रशासन की अनोखी पहल:मास्क नही पहनने वालों को प्रशासन ने पहनाया फूल माला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुसमी खण्ड प्रशासन की अनोखी पहल:मास्क नही पहनने वालों को प्रशासन ने पहनाया फूल माला



कुसमी खण्ड  प्रशासन की अनोखी पहल:मास्क नही पहनने वालों को प्रशासन ने पहनाया फूल माला



(संतोष तिवारी)सीधी
कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके मैद्देनजर सीधी जिले के वनांचल कुसमी में एस डी एम आर के सिन्हा ,तहसीलदार संजय मेश्राम ,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी की पहल पर कुसमी मुख्य बाजार स्थल में प्रशासन के द्वारा बगैर मास्क के घूमने वाले व्यक्तियों को चालान, जुर्माना की जगह चंदन तिलक लगाकर पुष्प भेंटकर मास्क पहनने की समझाइस दी गयी साथ ही महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं के द्वारा भी मास्क नहीं पहनने वाले करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों की बकायदा आरती भी उतारी गई इस दौरान कुसमी खण्ड के  प्रशासन के अधिकारी एस डी एम श्री सिन्हा  सी ई ओ श्री द्विवेदी ने लोगो से मास्क पहनने की अपील करते हुए मास्क वितरित किया  साथ ही मास्क लगाने हेतु जन जागरूकता रैली भी निकाली गई इस रैली में खंड प्रशासन के आला अधिकारी एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा तहसीलदार संजय मेश्राम,सीईओ एस एन द्विवेदी ,थाना प्रभारी आर डी द्विवेदी ,महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनुसुइया बाजपेई कुसमी सेक्टर परिवेक्षक मान कुमारी पनाडिया, एस आई एम एल रावत,रजनीश बाघेल अमित विश्कर्मा  के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुलिस स्टाफ शामिल हुए।


समझाइस का दिख रहा असर----------------

कुसमी खंड प्रशासन के द्वारा बुधवार को पूरे बाजार के दुकान-दुकांनो तक पहुँचकर  व्यापारियों एवं आने जाने वाले व्यक्तियों को समझाइश दी गई की  मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करे वहीं मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा पूरे 42 ग्राम पंचायतों के  गाँव गाँव तक ध्वनि विस्तारक यंत्र डुग्गी के माध्यम से सूचित करवाया जा रहा है ऐसे मे लोगों में काफी जागरूकता भी देखी जा रही है अधिकांश लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकल रहे हैं ।

होगी कड़ी कार्यवाही----------


 खण्ड प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई  कि यदि कल से दुकानदार बगैर मास्क लगाये दुकान में बैठे पाए जाते हैं तो उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगे एवं जुर्माना जी किया जाएगा इसलिए लोग मास्क का उपयोग करें दुकान के सामने ब्रैकेट वाले गोला बनवाएं एवं सैनिटाइजर दुकान पर जरूर रखें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ