कोरोना वायरस:लोगों का मानसिक तनाव किया जा रहा है दूर
शहडोल ।
कोरोना के कारण लोगों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए समाजसेवी संस्था जय हो टीम आगे आई है। टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए उनको मानसिक तनाव से कैसे दूर रहें इस संबंध में बताया जा रहा है। लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में जय हो टीम के द्वारा एक अभिनव प्रयास किया जा रहा है। लोगों को भ्रामक जानकारी से बचाने और उन्हें सही जानकारी देने के लिए जय हो टीम के प्रमुख डॉ सुनील हथगेल के मार्गदर्शन में डॉ अविनाश चतुर्वेदी, डॉ सीमा हथगेल, शाद अहमद, संतोष कुमार मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, सुचिता शर्मा, जियाउद्दीन खान के द्वारा प्रतिदिन शाम 7 बजे से गूगल मीट के माध्यम से लोगों से जुड़कर उनसे संवाद किया जा रहा है। अभी तक लगभग 100 से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम से जुड़कर लाभान्वित हो चुके हैं । इस कार्यक्रम में एक ही प्लेटफोर्म पर कोविड पेसेंट को स्वास्थ्य एवं आहार की जानकारी देने के साथ साथ उनका मनोरंजन भी किया जाता है। इस कार्यक्रम में जिज्ञासाओं एवं प्रश्नों का डॉक्टर सुनील हथगेल एवं डॉ अविनाश चतुर्वेदी के द्वारा समाधान किया जा रहा है। डॉ हथगेल ने बताया कि कोविड पॉजिटिव होने के बाद विभिन्ना प्रकार के प्रश्न उनके मन में उत्पन्ना होते हैं और यदि उन प्रश्नों का समाधान हो जाये तो वो मानसिक रूप से तनाव में नहीं होते हैं एवं उनकी रिकवरी तेज होती है। इस कार्यक्रम में पूर्व में कोविड पॉजिटिव होकर ठीक हो चुके मरीज जुड़ कर अपना अनुभव शेयर करते हैं ताकि कोविड पेसेंट का आत्मबल एवं आत्मविश्वास बढ़ सके। पुराने मरीजों के अनुभव को सुनने के बाद लोगों को काफी जानकारी मिलती है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष कुमार मिश्रा करते हैं। गीत, कविता गजल आदि के द्वारा कोरोना मरीज का मनोरंजन किया जाता है। पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन की स्थिति में अकेलापन न लगे, उदासी न आये इसलिए जरुरी है कि पेशेंट से बात करते रहना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ