सीधी:जंगल में आग लगते ही सक्रिय हुआ मैदानी अमला पाया आग पर काबू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:जंगल में आग लगते ही सक्रिय हुआ मैदानी अमला पाया आग पर काबू



सीधी:जंगल में आग लगते ही सक्रिय हुआ मैदानी अमला पाया आग पर काबू



सीधी ।
पतझड़ का मौसम आते ही जंगलों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है जिसको लेकर वन विभाग द्वारा तरह तरह के जंगल को आग से बचाव के लिए उपाय किए जाते हैं। बावजूद इसके जंगलों में आग लगने की सूचनाएं मिलती रहती है। और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू भी पा लिया जाता है। बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस मौसम में हर समय चुनौती बनी ही रहती है। ज्ञात हो कि एक ऐसा ही जंगल में आग लगने का मामला वन परिक्षेत्र सीधी के बीट पवया के कक्ष क्रमांक r 1043 में आया है।बताया जा रहा है कि वन सुरक्षा समिति टोनादह व तिलमानी के सदस्यों एवं वन विभाग के मैदानी अमले की सक्रियता के कारण जंगल में लगी भीषण आग पर घंटों मशक्कत के बाद अंततः पूरी तरह से काबू पा लिया गया।वही वन विभाग द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन अपराध क्रमांक 681/23 दिनांक 10/4/21 मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
वहीं नवागत वन मंडलाधिकारी क्षितिज कुमार ,उप वन मंडलाधिकारी राजेंद्र शुक्ल एवं वन परित्राधिकारी विनय सिंह भी मौके पर पहुंचकर वन सुरक्षा समितियों के सदस्य एवं वन विभाग के मैदानी कर्मचारियों को इनके अथक प्रयासों की सराहना करते हुए  ईनाम देने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ