सीधी: लोंगो की जिंदगी के साथ खेल रहा झोलाछाप बंगाली डॉक्टर, फल फूल रहे कारोबार पर कब जाएगी प्रशासन की नजर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी: लोंगो की जिंदगी के साथ खेल रहा झोलाछाप बंगाली डॉक्टर, फल फूल रहे कारोबार पर कब जाएगी प्रशासन की नजर



सीधी: लोंगो की जिंदगी के साथ खेल रहा झोलाछाप बंगाली डॉक्टर, फल फूल रहे कारोबार पर कब जाएगी प्रशासन की नजर


(संतोष तिवारी)सीधी।

एक तरफ पूरा देश कोविड-19 वायरस की चपेट मे चल रहा है वहीं दूसरी ओर जिला मुख्यालय से महज एक 12 किलोमीटर दूर बरमबाबा में राहुल मेडिकल स्टोर के सामने तथाकथित झोलाछाप बंगाली डॉक्टर उपचार के नाम पर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है फिर भी स्वास्थय विभाग के जिले के जिम्मेदार डॉ बी यल मिश्रा की यह जानते हुए अनजान बने हुए हैं जबकि यह अवैध क्लीनिक मुख्य सड़क मार्ग के किनारे ही संचालित है बंगाली झोलाछाप ने बड़े ही चतुराई पूर्ण क्लीनिक को संचालित कर बेखौफ,निडर होकर लोगोंको उपचार के नाम पर बीमारी बांट रहा है प्रशासन द्वारा जिस तरीके से गत दिवस रिमारी,और लालता चौक में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों पर छापामार कार्यवाही की गई है अगर बरमबाबा में भी कार्यवाही किया जाय तो बेधड़क फल फूल रहे कारोबार पर लगाम लग सकता है,

लाइलाज बीमारियों का कर रहा इलाज,नकली दवाओं का जखीरा----------

राहुल मेडिकल के सामने पर्दे के भीतर उपचार करने वाला झोलाछाप बंगाली डॉक्टर गाँव के गरीब बेसहारा लोगो से  मोटी रकम ऐंठकर गंभीर लाइलाज बीमारियों का इलाज कर रहा है जिनमे बवासीर,भगन्दर,शुगर बी पी ,गुप्तरोगो आदि का लाइलाज बीमारियों का इलाज कर रहा है मरीज जब सीरियस हो जाता है तब यही झोलाछाप बंगाली जिला अस्पताल को रेफर कर देता है वहीं झोलाछाप ने क्लीनिक के भीतर नकली दवाओं का जखीरा भी भारी मात्रा में एकत्रित किया हुआ है अगर विधिवत जांच हो तो उक्त झोलाछाप के कारनामे और खुलासे के राज खुलने में देर नही लगेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ