कोरोना के कारण जून में होगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं,सीबीएसई की परीक्षा में भी हुआ बदलाव
सीधी।
जिले के एमपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा फिलहाल स्थगित होकर जून माह में होने का फरमान जारी किया गया है। वहीं सीबीएसई की परीक्षा भी स्थगित हो गई है।
कोरोना को लेकर आज केन्द्रीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया है। जिसमें कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा का प्रमोशन देने एवं 12वीं परीक्षा का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है।
म.प्र. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दो दिन पहले ही निर्णय लिया था कि 30 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन कर जून माह के प्रथम सप्ताह में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी भी इस मामले को लेकर पसोपेश स्थिति में रहे, वहीं अब सीबीएसई की परीक्षा भी स्थगित हो गई है। केन्द्रीय नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया है कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा प्रमोशन के आधार पर तय की जाएगी जबकि 12वीं की परीक्षा जून माह में की जाएगी। तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की गई है लेकिन 15 दिन पहले परीक्षा तिथि घोषित करने की बात कही गई है।
जाहिर है कि कोरोना को लेकर विद्यार्थियों पर संकट का बादल लगातार मडऱाने लगा है जिस वजह से बोर्ड कक्षाओं में भी संकट का बादल दिख रहा है। कही न कहीं बीमारी के कारण परीक्षाओं को लेकर भी अलग आदेश जारी कर दिया गया है। यही वजह है कि परीक्षाओं का लगातार स्थगित होना विद्यार्थियों के लिए संकट का विषय बना हुआ है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है।
स्कूल बंद होने से बढ़ाई गई परीक्षा की तिथि
प्रदेश सहित जिले भर में नवरात्रि के दिनों मंदिर तो बंद हो गए हैं लेकिन स्कूल भी बंद होने के कारण परीक्षा तिथि में फेरबदल किया गया है। इसे देखते हुए कही न कहीं यह माना जा सकता है कि सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती जिस वजह से एमपी बोर्ड परीक्षाओं सहित सीबीएसई परीक्षा की तिथि जून माह में करने का निर्णय लिया है। हालांकि लाकडाउन में ज्यादा इजाफा होने के कारण यह नहीं लगता कि जून माह में भी परीक्षा संभव हो पाएगी।
विद्यार्थियों के लिए संकट बना कोरोना का कहर
प्रदेश सहित जिले भर में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षार्थियों के लिए कोरोना संकट का कहर बन गया है। कारण यह कि एमपी बोर्ड एवं सीबीएसई की परीक्षा मई से आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से उसे टाल दिया गया है। फिलहाल जून प्रथम सप्ताह में परीक्षा का आयोजन होना है यदि कोरोना का संकट और बढ़ जाएगा तो परीक्षा की तिथि आगे भी बढ़ सकती है। ऐसी स्थिति में योग्यता के आधार पर परीक्षाथियों को अंक हासिल करना मुश्किल हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ