कोरोना का कहर: ट्रेनें चलेंगी या नहीं क्या यात्रा के समय निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी, जानिए रेलवे चेयरमैन ने क्या कहा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना का कहर: ट्रेनें चलेंगी या नहीं क्या यात्रा के समय निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी, जानिए रेलवे चेयरमैन ने क्या कहा



कोरोना का कहर: ट्रेनें चलेंगी या नहीं क्या यात्रा के समय निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी, जानिए रेलवे चेयरमैन ने क्या कहा



नई दिल्ली।
भारत मे इस कोरोना का कहर बरप रहा है लगातर मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा, रोज 1 लाख से पार मरीज मिल रहे हैं राहत। की खबर यह है कि वैक्सीन लगाने का काम भी तेज हो रहा है , सबसे बड़ी बात यह भी है कि ज्यादा से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं, वहीं रेल यात्रियों को आने जाने के रेल विभाग कई ट्रेनों को चला रहा है लेकिन यात्रियों के मन मे एक डर बना हुआ है कि ट्रेन में यात्रा करते समय निगेटिव रिपोर्ट लेकर दिखाना होगा या नहीं।

रेलवे बोर्ड  के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि किसी भी राज्य ने ट्रेनों को बंद करने या फिर इसके स्टॉपेज कम करने के लिए नहीं कहा है. मौजूदा समय में ट्रेन की सर्विस पहले की तरह जारी रहेगी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि जो लोग यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए ट्रेनों की कोई कमी नहीं है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मांग के अनुसार ट्रेनें चलाई जाएंगी.

सुनीत शर्मा ने कहा, 'इन महीनों में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या सामान्य देखी गई, हम जरूरत के अनुसार ट्रेनों की संख्या बढ़ाएंगे. यात्रियों की बड़ी संख्या होने की वजह से, हम कोरोना वायरस से संक्रमित न होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट नहीं मांग सकते.'

उन्होंने कहा कि फिलहाल रेल सेवाओं को रोकने या कम करने की कोई योजना नहीं है.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने पर विचार नहीं
रेलवे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहा है और कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का पालन नहीं करने के लिए जुर्माना राशि को भी अधिसूचित किया है. रेलवे बोर्ड ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने पर अभी कोई विचार नहीं किया गया है और कहा कि जहां भी मांग और आवश्यकता होगी वहां ट्रेनें चलाने पर विचार किया जाएगा.प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ाई
बोर्ड ने कहा कि प्लेटफ़ॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ाई गई है. बोर्ड ने कहा कि हमारे पास देश भर के विभिन्न स्थानों पर COVID-19 के लिए 4,000 आइसोलेशन कोच हैं. हमें महाराष्ट्र के नंदुरबार से 100 से अधिक कोच और 20 आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.

इन राज्यों पर नजर बनाए हुए है रेलवे बोर्ड
रेलवे बोर्ड ने कहा कि मुंबई, गुजरात, कर्नाटक राज्य पर रेलवे नजर बनाए हुए है और जिन राज्यों में ट्रेनों की अधिक मांग आएगी जोनल महाप्रबंधक वहां अधिक ट्रेनों के संचालन के लिए अधिकृत होंगे. बोर्ड ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सेवाओं में कोई कमी नहीं है, स्थिति काफी सामान्य है विशेष रूप से मुंबई, सूरत और बेंगलुरु में.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ