बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों को शिवसेना ने दी श्रद्धांजलि
सीधी।
शिवसेना जिला इकाई द्वारा नगर कार्यालय में छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर जवानों को आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस बीच शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने मां भारती के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बीजापुर नक्सलियों ने कायराना पूर्वक हमारे वीर जवानों के ऊपर प्राण घाती हमला किया जिसमें हमारे 22 जवान शहीद हो गए इस दुख की घड़ी में जवानों के परिवारों को भगवान से प्रार्थना है कि दुख सहने की शक्ति प्रदान करें एवं शहीद जवानों की आत्मा को अपने चरणों में शरण देकर शांति प्रदान करें।
श्री पांडे ने कहा कि जिस प्रकार से कई वर्षों से ये नक्सलियों ने हमारे देश के कई जवानों को कायराना पूर्वक मारा है ऐसे घर में पल रहे आतंकियों के ऊपर केंद्र सरकार को बड़ा एक्शन लेने की आवश्यकता है। एक बड़े स्तर में सर्जिकल स्ट्राइक करने की आवश्यकता है, जहां-जहां भी इनका ठिकाना हो एक साथ घेराबंदी कर एक _एक को ढूंढ ढूंढ कर मौत देने की आवश्यकता है। आए दिन ऐसी घटनाओं की वजह से देश विरोधी गतिविधियों का भी मनोबल कहीं ना कहीं मजबूत होता है, ऐसी परिस्थिति में घर में पल रहे ऐसे आतंकियों को पूर्ण तरीके से सफाया करने की आवश्यकता है। सरकार लाख कोशिश कर ले देश को सुरक्षित करने की लेकिन जब घर में ही पल रहे आतंकवाद को खत्म नहीं करेगी तब तक देश में आतंकवादी गतिविधियां ऐसे ही दिनों दिन हावी होती जाएंगी।
इस बीच श्रद्धांजलि अर्पित करने में जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ,विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, युवा विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर ,नगर सचिव अरविंद अवधिया,गांधीग्राम सेक्टर प्रभारी सोनू वर्मा, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रीना मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष मीना रावत, छात्रा नगर अध्यक्ष कंचन सिंह, नगर संपर्क प्रमुख राजन मिश्रा, छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी, सहित कई शिवसैनिक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ