कोरोना वायरस को देखते हुए,जनकपुर बार्डर पर जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर ,एस पी
(सन्तोष तिवारी)सीधी।
कोरोना वायरस संक्रमण के मैद्देनजर सीधी जिले के कलेक्टर रवींद्र चौधरी,एस पी पंकज कुमावत ने आज लॉक डाउन के दूसरे दिन शनिवार को मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ सीमा पर स्तिथ अंतरराज्यीय बार्डर जनकरपुर पहुँचकर बैरियर का जायजा लिया एवम कलेक्टर ने बैरियल में मौजूद कर्मचारियों एवम स्थानीय प्रशासन को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आ रहा है उन पर विशेष निगरानी रखी जाय इस पर किसी तरह की लापरवाही नही बरती जानी चाहिए जो भी व्यक्ति सीमा पार से आ रहा है उनका नाम,पता एवम मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से दर्ज कर उनको कोरोनटाइन सेंटर में ले जाकर जांच कराएं ।कलेक्टर ,एस पी के बॉर्डर पर जायजा लेने के दौरान अन्य अधिकारियों में ग्रामीण यान्त्रिक सेवा विभाग के जिला कार्यपालन यंत्री हिमांशू तिवारी एस डी एम आर के सिन्हा,तहसीलदार संजय मेश्राम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ,थाना प्रभारी कुसमी आर डी द्विवेदी, पोंड़ी चौकी प्रभारी ,आर आई मणिराज सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ थे।
0 टिप्पणियाँ