पंचायतों में मशीनों से कराए जा रहे मनरेगा के कार्य,जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता बने ठेकेदार

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायतों में मशीनों से कराए जा रहे मनरेगा के कार्य,जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता बने ठेकेदार



पंचायतों में मशीनों से कराए जा रहे मनरेगा के कार्य,जनप्रतिनिधि व पार्टी कार्यकर्ता बने ठेकेदार



(रवि शुक्ला)मझौली। 
जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत लगभग सभी पंचायतों में इस समय ठेकेदारी प्रथा जमकर चल रहे हैं जहां जनपद पंचायत के कर्मचारियों से सांठगांठ कर पार्टी कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं यहां तक की पंचायतों में गरीब मजदूरों को काम भी नहीं मिल रहा है जिसके तहत उन्हें आपने बाल बच्चे पालने के लिए बाहर पलायन करना पड़ रहा है  इनका हक अधिकारियों को गुमराह कर  मशीन मालिक, पार्टी कार्यकर्ता , पंचायत और जनपद कर्मी डकार रहे हैं जिसकी जानकारी जब अधिकारियों को दी जाती है तो जनपद कर्मियों द्वारा इधर उधर की बातों में घुमा फिरा कर उन्हें भी गुमराह कर दिया जाता है यहां तक की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश के बाद भी जनपद कर्मी पत्र एवं नोटिस जारी करना उचित नहीं समझते हैं बल्कि अपनी पहुंच और प्रभाव से उन पर दबाव बनाने में शायद सफल हो जाते हैं ऐसा ही ताजा मामला ग्राम पंचायत ताला में गोदाम के पास कराए जा रहे चबूतरा निर्माण का सामने आया है मिली गुप्त सूचना के अनुसार गांव के एक पार्टी कार्यकर्ता एवं भ्रष्टाचार में लिप्त गांव के एक सचिव जो राजनीत से काफी पकड़ बनाए रखे हैं सचिव सरपंच पर दबाव बनाकर काम कर रहे हैं जो अत्यंत घटिया किस्म का बनाया जा रहा है जिसमें दीवाल में बोल्डर डाला गया है तथा रात्रि के समय जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर पटाई कराई जा रही थी । जिसकी सूचना  मीडिया को मिली  तो मीडिया द्वारा  मौके पर  जाकर  कई जिम्मेदार अधिकारियों को  कॉल किया गया है लेकिन  9:00 बजे होने के बाद भी  अधिकांश अधिकारियों ने फोन रिसीव करना  उचित नहीं समझा  कुछ गिने-चुने अधिकारी  रिसीव भी किए तो  अपने  कर्तव्यनिष्ठा से  विमुख होते हुए  मात्र काम बंद कराने का  कह कर  पल्ला झाड़ लिया  इसके बावजूद भी  काम बंद नहीं  हुआ  जिससे मीडिया को आक्रमित हो रहे  ठेकेदार के दलालों से जान बचाते हुए  वहां से भागना पड़ा।वैसे इस समय किसी भी मामले में देखा जाए चाहे अवैध उत्खनन अतिक्रमण या पंचायतों में जारी भ्रष्टाचार हो इसकी सूचना जब जिम्मेदार अधिकारियों को दे जाते हैं तो या तो वह फोन रिसीव नहीं करते । या धोखे से कर भी लिए तो आपने कर्तव्यों को भूल कर इधर उधर की बातें करने लगते हैं जिससे यह साबित हो रहा है कि कहीं ना कहीं वरिष्ठ  एवं जिम्मेदार अधिकारियों का इस भ्रष्टाचार में संलिप्त होता प्रतीत हो रहा है।

इनका है कहना--
जीआरएस के देखरेख एंव जबाब दारी में काम कराया जा रहा है पता चल रहा है कि ठेकेदार अमित तिवारी है मैं दो तीन दिन से बाहर हूँ ।

        हरिहर विश्वकर्मा 
सचिव ताला

2--कुछ कार्य के लिए मशीन का उपयोग किया जा सकता है * इसके लिए अनुमति लेनी पड़ती है मशीन से खुदाई करने की अनुमति सिर्फ हार्ड सोल्डर की खुदाई करने के लिए प्रदान की जाती है संबंधित पंचायत द्वारा चबूतरा की फीलिंग कराने के लिए मशीन की अनुमति नहीं ले गई है मीडिया के द्वारा रात में जेसीबी मशीन से पढ़ाई करने की जानकारी मिली है संबंधित जनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

   एसएन दुवेदी 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ