सीधी:कोरोना संक्रमण सम्बन्धी जानकारी एकत्रित करने हेतु दल गठित, देखिये सभी की सूची

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:कोरोना संक्रमण सम्बन्धी जानकारी एकत्रित करने हेतु दल गठित, देखिये सभी की सूची


सीधी:कोरोना संक्रमण सम्बन्धी जानकारी एकत्रित करने हेतु दल गठित, देखिये सभी की सूची



कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रतिदिन जिले की जानकारी चाही जा रही है। उक्त जानकारी जनपदों से संकलित कर जिला स्तर में एक्जाई कर शासन को प्रतिदिन भेजा जाना अनिवार्य है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला ने आदेश जारी कर उक्त जानकारी के संकलन एवं एक्जाई कर शासन को भेजे जाने हेतु दल का गठन किया गया है।

  जारी आदेशानुसार प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सीधी दीपक अहिरवार, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत सीधी डी.पी. वर्मा, प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला पडैनिया खुर्द वीरेन्द्र तिवारी, माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शाला पड़खुरी नं.-2 जयभारत साहू, अध्यापक माध्यमिक शाला रझौहा जीतेन्द्र सेन, माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शाला पड़खुरी नं.-2 अनिरूद्ध द्विवेदी, प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शाला पटेहरा खुर्द प्रभात सिंह, प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला खैरही संदीप सिंह एवं कम्प्यूटर आपरेटर मनोज कुमार कुशवाहा जिला पंचायत सीधी दल में शामिल है। 

  सीईओ जिला पंचायत ने निर्देशित किया है कि उपरोक्त दल जिले की समस्त जनपद पंचायतों में गठित टीम एवं प्रत्येक ग्राम पंचायतों के प्रधानध्सचिवध्ग्राम रोजगार सहायकों से समन्वय कर जानकारी संकलित कर कोविड-19 की गूगलशीट में प्रतिदिन 1 बजे दोपहर तक भरकर उनको अवलोकन कराते हुए शासन को प्रतिदिन जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। निर्देश का पालन न होने एवं सौंपे गये दायित्व के निर्वहन में लापरवाही की स्थिति में आपके विरूद्ध आई.पी.सी. की धारा 188 एवं नेशनल डिसेस्टर मैनेजमेन्ट एक्ट 2005 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ