सात फेरे लेने से पहले लुटेरी दुल्हन गहने लकेर हुई फरार, सभी रह गए दंग
एक दुल्हन सात फेरे पूरे होने से पहले ही मंडप से फरार हो गई. जैसे ही शादी के दौरान चार फेरे पूरे हुए वह वॉशरूम चली गई, उसके बाद वह बाहर ही नहीं आई. दुल्हन वहां से अकेली फरार नहीं हुई बल्कि अपने साथ सारे गहने भी ले गई. मामला उत्तरप्रदेश के मेरठ का बताया जा रहा है, जहां शादी कराने वाले पंडित से लेकर दुल्हन के परिवार तक सभी फर्जी थे.
जैसे ही दूल्हे और उसके परिवार को दुल्हन के मंडप से फरार होने की बात पता चली वह हैरान रह गए. पीड़ित पक्ष ने तुरंत पुलिस को मामले की खबर दी और दुल्हन को तलाशने की मांग की. बताया जा रहा है कि मोदीनगर के रहने वाले प्रदीप के लिए शादी का एक प्रपोजल आया था.
लड़की के परिवार ने एक लाख रुपये लेकर बेटी की शादी प्रदीप से करने की शर्त रखी थी, जिसे उसने मान लिया.
मंडप छोड़कर फरार हुई दुल्हन:-
रविवार को दोनों की शादी होनी थी. परतापुर के भड़बराल गांव के एक मंदिर में दोनों की शादी होनी थी. दोपहर को शादी की रस्में शुरू हो गईं. दूल्हा-दुल्हन से अभी सिर्फ चार फेरे ही पूरे किए थे कि दुल्हन पक्ष ने तय की गई 1 लाख रुपये की रकम की मांग लड़केवालों से की. 1 लाख रुपये मिलते ही दुल्हन ने वॉशरूम जाने की बात कही।
फेरे बीच में छोड़कर दुल्हन जैसे ही वॉशरूम गई वह वापस नहीं लौटी. देखते ही देखते पंडित समेत उसका परिवार भी शादी के मंडप से फरार हो गया. साथ ही वे लोग सारे गहने भी अपने साथ ले गए. जब काफी देर तक कोई भी वापस नहीं लौटा तो लड़के वालों को धोखे की बात समझ आ गई. पीड़ित पक्ष ने थाने जाकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और आरोपियों पर केस दर्ज कराया.
दुल्हन के फोटो और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है. दुल्हन द्वारा लूट किए जाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. पहले ही इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं जब दुल्हन शादी के बीच में और शादी के बाद गहने और पैसे लेकर फरार हुई हैं.
0 टिप्पणियाँ