कुसमी के रामपुर में आधा सैकड़ा लोगो को लगा वैक्सीन का टीका, सचिव के पी के आह्वान पर लोग लगवा रहें टीका
(संतोष तिवारी)
जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में कोविड टीकाकरण का आयोजन जनपद पंचायत कुसमी के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी के मार्गदर्शन मे किया गया जहां सचिव के पी सिंह ने पंचायत क्षेत्र मे घर घर जाकर वैक्सीन का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया था जहां 45 पर उम्र के लोग बढ़चढ़कर टीका लगवाने हेतु आगे आ रहे हैं ग्राम पंचायत रामपुर के 2 सैकड़ा से ज्यादा लोग पूर्व में जहां नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टमसार पहुँचकर टीका लगवा चुके हैं वहीं आज आधा सैकड़ा लोग ग्राम पंचायत में हो रहे वैक्सीनेशन वाले जगह पहुँचकर कोविड-19 का टीका लगवाए जहां टीकाकरण किया गया सचिव द्वारा बिस्किट,पानी पाउच मास्क भी वितरित किया गया सचिव के पी सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुये कहा कि लाकडाउन का कड़ाई से पालन करते हुए घर मे ही रहें मुँह में मास्क आवश्यक रूप से लगाये एवम हाँथो को दिन में 3 से 4 बार साबुन से धोते रहें।इस दौरान उक्त टीकाकरण स्थल में सचिव के अलावा पटवारी इंद्रभान सिंह,ए एन एम नसीबा बानो, आगनबाड़ी कार्यकर्ता शुकुलकुमारी सिंह,शकुंतला द्विवेदी,शिक्षक राममिलन प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्तिथ थे ।
0 टिप्पणियाँ