कोरोना वैक्सिनेशन:टीकाकरण को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
भोपाल ।
टीकाकरण के लेकर राजधानी के लोगों में शनिवार को जबरदस्त उत्साह दिखा। 40 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य था, इनमें 35 हजार 812 ने टीका लगवाया। इसमें 26 हजार 743 सिर्फ 45 से 60 साल तक की उम्र वाले थे। बता दें एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने की शुरुआत हुई है। इसके पहले इस उम्र के सिर्फ चिन्हित बीमारी वाले लोगों को ही टीका लग रहा था। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शनिवार को शहर में 175 अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। इसके अलावा सभी एसडीएम के नेतृत्व में कुल 68 टीमों ने कॉलोनियों में शिविर लगाकर टीकाकरण किया। उन्होंने बताया कि रविवार को भी शनिवार की तरह इन केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।
प्रदेश भर में कोरोना टीकाकरण के आंकड़े बताते हैं कि लोगों में टीकाकरण के प्रति बहुत उत्साह है। उन्हें यह आभास हो गया है कि यह जिंदगी का टीका है। हमारे देश के विज्ञानियों ने कोरोना को मात देने के लिए बड़े अनुसंधान के बाद इसे विकसित किया है। यह कोरोना से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है। शहर चिकित्सकों, प्रोफेसरों और अधिकारियों ने टीकाकरण कराया और दूसरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इनका कहना है-
मैं दो बार कोरोना वैक्सीन लगवा चुका हूं। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। आमजन को भी वैक्सीन लगवाना चाहिए। इसके लिए नगर निगम का अमला लगातार लोगों को प्रेरित कर रहा है। शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई। रविवार को भी क्रम जारी रहेगा। लोगों से आग्रह है कि वे स्वयं वैक्सीन लगवाएं। साथ ही दूसरों को भी प्रेरित करें। इसके अलावा कोविड नियमों का पालन करें। मास्क हमेशा लगाकर रखें। एक-दूसरे से शारीरिक दूरी रखें और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें।
-केवीएस चौधरी कोलसानी,
निगमायुक्त
कोरोना से बचने और संक्रमण की गंभीरता को रोकने के लिए टीकाकरण्ा सबसे बड़ा हथियार है। अभी तक यह देखा गया है जिन्हें टीका लगा है उनमें कोरोना का संक्रमण बहुत कम लोगों को हुआ। टीका लगने के बाद कोरोना से मौत होने की बात भी अभी कहीं भी सुनने को नहीं मिली है। मैने खुद सपरिवार टीका लगवाया है। कोरोना की दोनों स्वदेशी वैक्सीन अच्छी हैं। मैंने टीका लगवाने के बाद एंटीबॉडी की जांच भी कराई थी जो जरूरत से काफी ज्यादा मिली है।
- डॉ. पंकज शुक्ला,
अपर संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के साथ-साथ टीका लगवाना जरूरी है। मैं अपने परिवार के साथ कॉलेज के सभी स्टॉफ को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा हूं। कोरोना को हराना है तो हर आदमी को टीका लगवाना जरूरी है। टीका लगवाने से एंटीबॉडी विकासित होगी, जिससे हम कोरोना को आसानी से हरा सकते हैं। इसके अलावा टीका लगवाने के बाद भी कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर करें।
- डॉ आनंद शर्मा, प्रोफेसर
0 टिप्पणियाँ