अगर आपके शरीर में दिखे ये लक्षण तो कराएं जल्द जांच, सीधी कलेक्टर ने लोंगो से की अपील
कमजोरी और बदन दर्द कोरोना के नए लक्षण, लापरवाही नहीं बरतें
सीधी।
सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, स्वाद व गंध का न आने के अलावा यदि शरीर में कमजोरी व सुस्ती महसूस हो रही है तो उसे अनदेखा मत करिए, क्योंकि ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। डॉक्टर से तुरंत सलाह लें और इलाज कराएं। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है।
सीधी में बुधवार को कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें से एक को शरीर में कमजोरी की शिकायत थी और उन्होंने अस्पताल पहुंचने में विलंब किया।
कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की कमजोरी खांसी सर्दी जुखाम लगने पर तत्काल अपने नजदीकी फीवर क्लीनिक या जिला चिकित्सालय में चेक करवाएं। कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है। नॉर्मल सर्दी बुखार समझकर 2 से 4 दिन लापरवाही के कारण व्यतीत हो जाते हैं जिससे कोरोना जानलेवा बन जाता है।
कलेक्टर ने अपील की कि सही वक्त पर जांच होने के बाद उपचार शुरू किया जा सकता है जिसमें मरीज की जान बचाई जा सकती है। कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने कहा कि शासकीय कर्मचारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक काम करने वाले मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें जिससे कोरोना की चेन तोड़ी जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकले वहीं बिना मास्क के अगर घर से बाहर निकले तो जुर्माना और अस्थाई जेल हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ