मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समझाइस के बाद बेलगाँव के ग्रामीण लगवायेंगे टीका
(संतोष तिवारी)सीधी।
कुसमी मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर सुदूर वनांचल ग्राम पंचायतो का गुरुवार को कुसमी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी ने कोरोना महामारी से बचाव एवम सुरक्षा हेतु सोनगढ़,भुईमाण , अमरोला, ग्राम पंचायतो का भृमण कर न सिर्फ पंचायत भवनों का निरीक्षण किया बल्कि पंचायतो में चल रहे मनरेगा के कार्यों, पंचायतवार श्रमिको की जानकारी,कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की जानकारी लेने के साथ भुईमाण में बनाये गए कोरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण एवम आवश्यक सुविधाओं की जानकारी विभागीय कार्यों की समीक्षा भी की गई इस दौरान उन्होंहे कुसमी जनपद के पूर्वी-दक्षिणी क्षोर के दूरस्थ ग्राम पंचायत अमरोला का भी निरीक्षण किये जहाँ विगत दिवस जानकारी मिली थी कि अमरोला ग्राम पंचायत अंतर्गत बेलगाँव के ग्रामीण जन कोविड-19 वैक्सीन का टीका नही लगवा रहे हैं जिसके बाद ततपरता दिखाते हुए मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने वेलगाव गाँव पहुँचकर ग्रामीण जनो से मिलकर वैक्सीन से होने वाले लाभ को चर्चा के माध्यम से बताते हुए टीका लगवाने प्रेरित किया एवम समझाइस दी तब कहीं जाकर बात बनी ग्रामीणों ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी को अश्वस्त करते हुए कहा कि हम सभी लोग जब टीका लगेगा अगली बार टीका लगवा लेंगे। ।
मास्क, साबुन,बिस्किट भी कराये वितरित----------
कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री द्विवेदी अपने भृमण के दौरान जिन ग्राम पंचायतों में जाते हैं मास्क, साबुन,बिस्किट भी साथ मे लेकर जाते हैं जो अनवरत रूप से लगातार कोरोना वायरस से बचाने गाँव गाँव तक भृमण कर ग्रामीणों को समझाइस के साथ जागरूक कर कर रहे हैं जिसका परिणाम रहा कि कुसमी में कोरोना एक्टिव केस में कमी आ रही है आज भी उन्होंहे 300 से ज्यादा ग्रामीणों को सुरक्षा की लिहाज से मास्क के साथ ,2-2 नग साबुन के साथ बिस्किट वितरित किया सी ई ओ के निरीक्षण के दौरान पी सी ओ,सचिव राजेश गुप्ता,सुखेन्द्र वैश्य, दीपक मिश्रा, शिवप्रसाद यादव,एडवोकेट राजेंद्र तिवारी एवम अन्य लोग उपस्तिथ रहे।
0 टिप्पणियाँ