कोरोना पॉजिटिव वार्डों की ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोरोना पॉजिटिव वार्डों की ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी



कोरोना पॉजिटिव वार्डों की ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी 


शहडोल। 
चप्पे चप्पे पर अब ड्रोन कैमरा निगाह रखेगा। इस कैमरे से उन एरिया पर नजर रखी जाएगी जहां पर कोरोना पॉजिटिव वार्ड हैं। इन वार्ड में जो पॉजिटिव हैं यदि वे लोग बाहर घूमेंगे तो उनको कैच कर लिया जाएगा और प्रशासन सतर्क हो जाएगा। इसके साथ ही बिना मास्क के शहर के अंदर घूमने वालों पर भी ड्रोन की नजर रहेगी जिससे उन पर लगाम लगाई जा सकेगी। इस तरह को निर्णय मंगलवार को हुई समय सीमा की बैठक में लिया गया है।
कलेक्टर डॉ.सतेंद्र सिंह ने मीटिंग में कहा है कि 45 वर्ष के अधिक आयु के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ- साथ जिले के सभी व्यक्ति कोविड-19 का टीका निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर लगवाना सुनिश्चित करें। साथ ही नगर पालिका अधिकारी शहरी शहडोल के कोरोना प्रभावित वार्डो में नगर पालिका के ड्रोन से होम आइसोलेट मरीजो की निगरानी भी करेंगे जिससे यह तय किया जा सके कि होम आइसोलेशन के मरीज इधर-उधर बिना मास्क के न घूमें।
जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोराना पॉजिटिव क्षेंत्रों की निगरानी एवं देखभाल के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर मैं कोरोना वांलेटियर अभियान में अपना पंजीयन कराने के लिए ऑनलाइन लिंक 181 में फोन कर अपना पंजीयन करा सकते हैं एवं इस बात की जानकारी जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय को भी प्रेषित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रसार नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है कि हम स्वयं मास्क का उपयोग करें। दो गज की दूरी का पालन करें। समय-समय पर साबुन अथवा सैनेटाइजर से हाथ भी धोएं और अपने परिचितों को भी इसके लिए पे्ररित करें। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देषित किया कि अपने अनुभाग क्षेत्र में बिना मास्क लगाने लगाए इधर-उधर घूमने वाले व्यक्तियों पर जुर्माने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर यह तय करें कि व्यापारिक प्रतिष्ठान के संचालक के साथ-साथ वहां आने वाले ग्राहक भी मास्क का उपयोग करें एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके लिए व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने में 2 गज की दूरी पर गोले भी बनाएं जाएं। उन्होंने निर्देषित किया कि सभी एसडीएम प्रतिदिन उनके अनुभाग क्षेत्र में हुई जुर्माने आदि की कार्यवाही से अपर कलेक्टर को अवगत भी कराएं तथा पीओ एनआरएलएम को निर्देषित किया कि महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से बने मास्क को सभी एसडीएम को उपलब्ध कराकर शासन द्वारा निर्धारित दर पर मास्क दें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर शेर सिंह मीना, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.एस. सागर, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेष टाण्डेकर, नगर पालिका अधिकारी अमित तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ