कोरोना वॉलेंटियर निस्वार्थ भाव से लोगो को कर रहे जागरूक
सीधी।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सीधी के द्वारा कोरोना वॉलेंटियर स्वैच्छिक भाव से लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार व मैं कोरोना वॉलेंटियर के नोडल अधिकारी शिवदत्त उर्मलिया जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद सीधी व विकासखंड समन्वय मझौली रजनीश मिश्र के मार्गदर्शन में, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेमरिहा सेमरिहा के विभिन्न वार्डों में समिति के अध्यक्ष उज्जवल मिश्र के नेतृत्व में क्षेत्र में कोविड -19 के बचाव के लिए मोहल्ले में 3 से 5लोगो की टोलियां बनाई गई है यह टोलियां अपने मोहल्ले में नजर रख रही है तथा बाहर से आने वाले व्यक्ति या कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने वाले व्यक्ति की पहचान कर उन्हें चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित कर जांच करवाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं उनके द्वारा मोहल्ले के प्रत्येक व्यक्ति जो 45 वर्ष के ऊपर हैं उनका टीकाकरण करवाने हेतु, टीकाकरण केंद्र तक ले जाने का कार्य कर रहे हैं व जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए कोरोना वॉलेंटियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वही बाहर से आए हुए व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाते हुए गहराई से पूछताछ करने का कार्य सतत स्वयंसेवक द्वारा किया जा रहा है। वहीं विभिन्न प्रकार के जागरूकता तथा समाज को सजग करने के लिए दीवाल लेखन का कार्य, मास्क वितरण, दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र सीधी मझौली के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उज्जवल मिश्र, पूनम मिश्रा, प्रभा मिश्रा ,शुभम तिवारी, रोहित तिवारी सेमरिहा , शुभम पाण्डेय जमुआ, अंबिकेश मिश्रा दादर, रमेश गुप्ता पनिहा, अतुल शुक्ला ,दिव्यांशु दर्शन तिवारी के द्वारा कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए विभिन्न माध्यमों से संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य लोगो को समझाइस देकर इस महामारी से बचने के लिए जागरूकता तथा समाज को सजग रहने के लिए कोरोना वॉलेंटियरो द्वारा निःस्वार्थ भाव से नर सेवा नारायण सेवा के तर्ज पर युद्ध स्थल पर डटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ