सेमरिया क्षेत्र के जंगलों में धधक रही आग,बेशकीमती पौधे जलकर खाक
सीधी।
सीधी जिले के सेमरिया क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों जंगलों में आग धधक रही है। मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र कठौतहा अंतर्गत बम्हनी एवं कुबरी के जंगल में आग लग जाने के कारण जंगल की बेशक कीमती लकड़ी सागौन एवं अन्य छोटे-छोटे पौधे भी जलकर खाक हो गये हैं।
हमारे सेमरिया संवाददाता से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल रविवार के दिन सुबह से ही बम्हनी एवं कुबरी के जंगल में जोर शोर से आग लग गई जिससे पूरा जंगल धधकने लगा।
जंगल में लगी आग को लेकर रविवार को दोपहर तक में फायर ब्रिगेड भी आई लेकिन आग बुझाने में कामयाब नहीं हो पाई। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 5 बजे शाम तक आग बेकाबू होकर जंगल में भड़कती रही और वन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू करने में नाकाम रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक आग का आलम जंगल में जारी रहा।
इन दिनों गर्मी शुरू होते ही जंगलों में आग की खबर लगातार सामने आ रही हैं, ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जंगल के आसपास किसानों का खेत एवं खलिहान भी रहता है जिससे जंगल के साथ-साथ किसानों के घर एवं फसल भी जलने की संभावना बनी रहती है।
0 टिप्पणियाँ