कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने सीधी कलेक्टर एवं एसपी सड़कों पर

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने सीधी कलेक्टर एवं एसपी सड़कों पर



कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाने सीधी कलेक्टर एवं एसपी सड़कों पर


 सीधी।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दष्टिगत इसकी रोकथाम तथा कोविड से बचाव के अनुरूप व्यवहार का पालन करवाने कलेक्टर रवींद्र चौधरी तथा एसपी पंकज कुमावत के साथ पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतर गया है। 
बीते दिनों कोविड संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है तथा लोग कोविड प्रोटोकल का पालन नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर व एसपी ने मझौली, मड़वास, रामपुर नैकिन, चुरहट, सेमरिया सहित जिले के अन्य स्थानों में पहुंचकर आमजनों से मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की तथा मास्क न पहनने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
बीते दिनों से कोविड संक्रमण के मामलों के लगातार वृद्धि को देखते हुए दोनों अधिकारियों ने कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्ती से नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर ने की अपील

कलेक्टर रवींद्र चौधरी ने इस दौरान अधिकारियों से कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं दुकानों में कोविड प्रोटोकल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करवाने को कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों संक्रमण का तेजी से फैलाव हुआ है इसलिए लोग मास्क पहने, हाथों को बार-बार धोएं तथा सामाजिक दूरी का पालन करें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले तथा बच्चों और बुजुगोर् का विशेष ध्यान रखें।

एसपी ने की अपील

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने भी प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की तथा न मानने वालों पर चालानी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से निकलना समझदारी नहीं है, बीमारी को आमंत्रित न करें, केवल आवश्यक कार्यों से ही घर के बाहर निकलें। 
दोनों ही अधिकारियों ने सघन आबादी वाले नगरीय क्षेत्रों में लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ